Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    वैशाली दो चोरों को पेड़ में बाध कर लोगो ने जमकर की पिटाई,




    We News 24», लालगंज, बिहार

    नागमणि की रिपोर्ट

    हाजीपुर: लालगज थाना क्षेत्र के पुरणटाँड़ पंचायत के लखनसैरा चौक पर ग्रामीणों ने दो बकड़ी चोर को पेड़ में बांधकर जमकर पिटाई कर दी.और लहू लुहान कर लालगज थाना की पुलिश को सूचना देकर उनके हवाले कर दिया.जहां पुलिश ने रेफरल अस्पताल इलाज के बाद पूछताछ के लिए लालगज थाना ले गया.  -मिली जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के पुरणटाँड़ पंचायत में सोमवार को एक बाइक पर सवार दो लोग सड़क पर घाश चर रही बकड़ी को चुरा कर भाग रहा था.

    यह भी पढ़ें-बिक्रम SHO ऋतुराज की पर लगा अपराधियों से साठगांठ का आरोप , फूटा आम लोगों का गुस्सा, पुलिस के अत्याचार के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग

    इसी बीच एक व्यक्ति ने बाइक पर बकड़ी लेकर भाग रहे के बारे में पूछा तो वह बकड़ी छोड़ कर बाइक से भागने लगा.इसी बीच ग्रामीणों ने पीछा करके पकड़ लिया और देखते देखते काफी संख्या मे लोगों की भीड़ जुट गयी.और चोर को पकड़कड पेड़ में बांधकर घंटो जमकर धुनाई करता रहा.इस सम्बन्ध मे लखनसैरा गांव निवासी सुरेश पासवन ने बताया कि पहले भी दो बकड़ी और एक मोबाइल की चोरी कर यहां से ले गया है. हमे पूरा विश्वाश है कि इसी दोनो का काम है और चोरी कि यह घटना तीसरी बार की है जो हमारी बकड़ी की चोरी कर ले जा रहा था.

    यह भी पढ़ें-पूर्वांचल को मिलेगी बाढ़ से निजात, केंद्र सरकार को भेजी जाएगी जलकुंडी परियोजना की फ़ाइल

    तभी आक्रोशित लोगों ने दोनो चोरों को पकड़कड जमकर पिटाई कर दिया.और पुलिश के हवाले भी कर दिया है.जहां से पुलिश ने दोनो लहू लुहान चोर को रेफ़रल असप्ताल में इलाज के बाद पूछताछ के लिए थाना ले आया.दोनो बकड़ी चोर कि पहचान लालगज थाना क्षेत्र के वरुण मिश्रा पिता स्वर्गीय लड्डू मिश्रा,मुकेश तिवारी पिता विजय तिवारी शाहदुल्लाहपुर पंचायत के रसूलपुर गांव निवासी के रूप में हुई है.इस संबंध में दोनो आरोपी चोर का कहना था कि वह रास्ते से आ रहा था बकड़ी की रस्सी गाड़ी में फंस गया था.जिसे हमदोनो छुड़ाने लगे थे इसी बीच लोगो को लगा कि हमलोग बकड़ी चोर है सो चोर समझ कर पीटना शुरू कर दिया.

    यह भी पढ़ें-न वादी न प्रतिवादी फिर भी 62 वर्षो से चल रहा है मुकदमा पर रही है तारीख पर तारीख

    कुछ लोगों का कहना था कि चोर की सूचना मिलने या पकड़े जाने पर स्थानीय पुलिश को सूचना देकर उनके हवाले करना है बल्कि इस प्रकार से पेड़ में बांधकर मानवाधिकार का हनन नही करना है और क़ानून को अपने हाँथ मे नही लेना है.इसी प्रकार से भीड़ की पिटाई की वजह मॉब लीचिंग जैसी घटनाएं घट जाती है. इस सम्बन्ध मे लालगज थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला ने बताया की सूचना मिलते ही दोनो आरोपी को पूछताछ व जांच पड़ताल के लिए थाना पर लाया गया है.आगे की प्रक्रिया की जा रही है आवेदन मिलने के बाद कार्यवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा. 

    इस आर्टिकल को शेयर करें

    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728