सीतामढ़ी रेलवे ओभरब्रिज का निर्माण या अनशनकारी का जान
We News 24» रिपोर्टिंग / असफाक खान
सीतामढ़ी : मेहसौल रेलवे ओवरब्रिज निर्माण लगभग 9 वर्षों से अधर में लटका हुआ है जिससे आए दिन जाम से आम जनता को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है इस कठिनाई को दूर करने के लिए अनशनकारी संस्थापक मो0 तनवीर अहमद, जिला अध्यक्ष मो0 मुर्तुजा, प्रदेश संगठन प्रभारी सह जिला पार्षद सगीर शाह, महिला जिला अध्यक्ष आबादी खातून ने 12 नवम्बर 2019 से 19 नवम्बर तक यानी आठ दिन तक अपने जान को जोखिम डाल कर भूख हड़ताल किया था .
ये भी पढ़े- पटना में हुआ आधी आबादी वुमन अचीवर्स अवॉर्ड का जश्न, कई महिलाएं सम्मानित
जिसमे आम जनता, समाज सेवी, सभी दल नेता कार्यकर्ता विधायक विधान परिषद, छात्र, युवा, महिला, वोटों चालक, मोटर वाहन चालक, शहर के सभी दुकानदार का समर्थन मिलने से जिला प्रशासन, बिहार सरकार व रेलवे के पदाधिकारियों का हाथ-पांव फूलने लगे तब 19 नवम्बर को D M के आदेश पर डीडीसी प्रभात कुमार, एडीएम मुकेश कुमार वही बाजपट्टी के पूर्व विधायक रंजू गीता ने झूठा आश्वासन देकर अनशन तोड़वाया गया यह दुर्भाग्यपूर्ण है अब आम जनता में काफी आक्रोश उत्पन्न हो रहा है
ये भी पढ़े-वैशाली, गैस एजेंसी के वाहन को रोककर अपराधियों ने 45 हजार रुपये लूटे
अगर 20 जनवरी तक निर्माण कार्य शुरू नही हुआ तो अल्पसंख्यक एकता मंच के नेता व कार्यकर्ता तीसरी बार अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे इस नारा के साथ-- ओभरब्रिज का निर्माण या अनशनकारी का जान .
इस आर्टिकल को शेयर करे


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद