Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    लोगो को शराब पिलाकर खजना भरना चाहते है केजरीवाल ,मेहरौली में BJP ने चलाया शराब निति पर जनमत अभियान ,






    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90


     We News 24» रिपोर्टिंग दीपक कुमार 

    नई दिल्ली महरौली  : दिल्ली में  केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ भाजपा लगातार दिल्ली सरकार को घेरने में लगी हुई है। इसी तर्ज पर बीजेपी की दिल्ली इकाई शुक्रवार को राजधानी में केजरीवाल सरकार को घेरा और आबकारी नीति पर करीब सैंकड़ों लोगों की रायशुमारी भी की।

    ये भी पढ़े-सकरा थाना क्षेत्र के रेपुरा गाँव मे रात्रि में आग लगने से आधा दर्जन घर जलकर खाक।

    इस दौरान महरौली भाजपा अध्यक्ष जगमोहन मेहलावत एवं पूर्व महरौली भाजपा अध्यक्ष  मनोज शर्मा  ने महरौली के अन्य जगहों पर जाकर महरौली वासियों  से मिलकर जनमत किया। उन्होंने कहा कि, शराब माफियाओं के साथ मिलकर दिल्ली को शराब की नगरी बनाने वाली केजरीवाल सरकार का विरोध आज 99 फीसदी दिल्ली वासी कर रहे हैं। जनता के सामने अरविंद केजरीवाल और उनकी गैंग को झुकना ही पड़ेगा।

    ये भी पढ़े-बिहार के भागलपुर जिले में भयंकर घमाका ,धमाके में 5 लोगों की मौके 12 लोग गंभीर रूप से घायल



    राजधानी में इन शराब के ठेकों से महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं करेंगी, वहीं शराब युवाओं को प्रोत्साहित कर दिशाहीन बना रही है। रिहायशी इलाकों , स्कूलों और धार्मिक स्थानों पर शराब की दुकानें खोल, सरकार ने सारी हदें पार कर दी हैं।

    ये भी पढ़े-पंजाब में कोंग्रेस जीता तो चन्नी हीरो , हारा तो नवजोत सिंह सिद्धू जीरो

    दरअसल बीजेपी दिल्ली के सभी वार्डो में मत  पेटियां रखी गईं और लोगों से शराब व अन्य मुद्दों पर राय भी जानी। ताकि सरकार को घेरा जा सके। शुक्रवार को महरौली बीजेपी कार्यकर्ता ने महरौली बस  स्टेंड पर स्टोल लगा कर  लोगों से मिल उनकी राय जानी और मतपेटियों में  पर्ची डलवाई पर्ची में सवाल इस प्रकार है। 

    1-महिला सुरक्षा को खतरे में डालकर और युवाओं के भविष्य को तबाह करने की केजरीवाल सरकार की शराब नीति ठीक है क्या ?

    2-केजरीवाल सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों एवं स्कूलों के निकट शराब की दुकान खुलवाने का फैसला ठीक है क्या ?

    3-क्या रामनवमी शुभ रात्रि गुरु पर्व महावीर जयंती बाल्मीकि जयंती व रविदास जयंती तथा महापुरुषों की जयंती हो या पुण्यतिथि पर शराब के ठेके खुलने चाहिए ?

    4-ड्राई डे की संख्या 21 से घटाकर केवल 3 करना ठीक है क्या ?

    5-हजारों करोड़ों रुपयों का घाटा करने के लिए शराब के ठेकेदारों का कमीशन 2% से बढ़ाकर 12% करना ठीक  है क्या ?


    6-लोगों को शराब पिलाकर सरकारी खजाना भरने की केजरीवाल सरकार की नीति ठीक है क्या ?

    7-रिहायशी क्षेत्रों के अंतर्गत गली मोहल्लों में शराब की दुकानें खोलना ठीक है ?

    8- क्या शराब के प्राइवेट ठेकों की संख्या 249 से बढ़ाकर लगभग 4000 शराब के ठेके एवं अड्डे खोलना ठीक है क्या ?

    और इन्ही सवालों से दिल्ली की सत्तासीन केजरीवाल सरकार को बीजेपी ने घरने काकोशिश  किया है|



    दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत राजधानी को 32 जोन में बांटा गया है, जिसमें 849 शराब की दुकानें खोलने के लिए खुली निविदाओं के जरिए लाइसेंस दिए गए हैं। इनमें 564 दुकानों का संचालन शुरू हो चुका है। नई नीति के मुताबिक, एक जोन के प्रत्येक वार्ड में तीन-चार शराब की दुकान हो सकती हैं। 

    इस आर्टिकल को शेयर करे .


    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें 


    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728