लालू की रिहाई के साथ बिहार में सियासी गर्मी तेज ,30 अप्रैल की शाम तक आयेंगे पटना
We News 24» रिपोर्टिंग / आरती गुप्ता
नई दिल्ली : चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में जेल की सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है। इसके बाद गुरुवार को रांची की सीबीआइ कोर्ट ने भी उनकी रिहाई का आदेश जारी कर दिया है। अब वे कभी भी कैद से बाहर आ सकते हैं।
ये भी देखे-योग पाठशाला : मंडूक आसन पेट की समस्या और डायबिटीज वालो के लिए रामबाण
जेल की सजा के दौरान बीमार लालू प्रसाद यादव फिलहाल दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज करा रहे हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज होकर लालू बेटी मीसा भारती के दिल्ली आवास जाएंगे। वहां से वे 30 अप्रैल की शाम तक पटना आ सकते हैं।
ये भी पढ़े-बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रक से 50 लाख विदेशी शराब वरामद ,चालक गिरफ्तार
लालू की रिहाई के साथ बिहार में सियासी गर्मी तेज होगी, यह तय है। इस बीच आरजेडी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बड़ा बयान दिया है कि वे सीएम नीतीश कुमार के आरजेडी के साथ आने पर उनका स्वागत करेंगे। नीतीश कुमार अगर बीजेपी से संबंध खत्म कर तेजस्वी का नेतृत्व स्वीकार कर लें तो उनका स्वागत है।
इस आर्टिकल को शेयर करे .


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद