Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    ल्लारी: मुहर्रम के जुलूस के दौरान हादसा, छत गिरने से 1 की मौत, 50 घायल


    कर्नाटक/समाचार 
     कर्नाटक बेल्लारी: मोहम्मद पैगंबर के नवासे इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुस्लिम समुदाय मुहर्रम का महीना 
     चल रहा है और पुरे देश में मुहरम की जुलुस निकली जा रही है ऐसे ही जुलुस कर्नाटक के बेल्लारी में भी निकली गयी पर वो मुहरम मातम में बदल गया। मुहरम का जुलुस देखने के लिए घर के छत पर खड़े थे की उसी दौरान घर का छज्जा गिर गया जिसमे एक व्यक्ति की मौत और पच्चास लोग घायल हो गये 

    बेल्लारी में करीब 50 लोग घायल हो गए हैं, जबकि एक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ये लोग घर की छत पर खड़े होकर मातम देख रहे थे, तभी छज्जा गिर गया और ये हादसा हुआ.  

    बता दें कि आज मुहर्रम का सबसे अहम दिन रोज-ए-आशुरा है. जब बात मुहर्रम की होती है तो सबसे पहले जिक्र कर्बला का किया जाता है. आज से लगभग 1400 साल पहले तारीख-ए-इस्लाम में कर्बला की जंग हुई थी. ये जंग जुल्म के खिलाफ इंसाफ के लिए लड़ी गई थी.

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728