ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बिहटा में जश्न, युवाओं ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा
📢 We News 24 / वी न्यूज 24
📲 वी न्यूज 24 को फॉलो करें और हर खबर से रहें अपडेट!
👉 ताज़ा खबरें, ग्राउंड रिपोर्टिंग, और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जुड़ें हमारे साथ।
🗓️ प्रकाशन तिथि: 7 मई 2025
✍️ रईस अहमद
बिहटा संवाददाता, We News 24
बिहटा (पटना):देश में 'ऑपरेशन सिंदूर' एयर स्ट्राइक की सफलता के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। इसी कड़ी में राजधानी पटना से सटे बिहटा में भी लोगों ने जमकर खुशियां मनाईं और भारतीय सेना व केंद्र की मोदी सरकार को धन्यवाद देते हुए एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली।
बिहटा के ऐतिहासिक शिव मंदिर बाबा बिहटेश्वरनाथ पर सैकड़ों की संख्या में युवा एकत्रित हुए और ढोल-नगाड़ों के साथ तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया। यह यात्रा मंदिर से शुरू होकर बिहटा के पूरे बाजार से होते हुए पुनः मंदिर पर पहुंचकर एक सभा में तब्दील हो गई।
ये भी पढ़े-दिल्ली में पानी पर राजनीति: पंजाब की आप सरकार के खिलाफ भाजपा का मौन विरोध प्रदर्शन
युवाओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए कहा कि 22 तारीख को आतंकवादियों ने जिस बर्बरता से 28 लोगों को मारा था, उसका बदला भारत ने ले लिया है। उन्होंने इसे शुरुआत बताते हुए कहा कि आगे पाकिस्तान को और भी मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
तिरंगा यात्रा में शामिल भाजपा ग्रामीण के पूर्व जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि बीते 22 अप्रैल को जिस तरह से आतंकवादियों ने हमारे देश की बहू-बेटियों के सिंदूर पोंछने का काम किया था, आज हमारी भारतीय सेना और देश की मोदी सरकार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर उसका मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में कई आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया गया है और कई आतंकवादी संगठन के लोग मारे गए हैं।
ये भी पढ़े-54 साल बाद मॉक ड्रिल: पाकिस्तान से तनाव के बीच सरकार की बड़ी तैयारी, जानें कब, कैसे और क्यों
उन्होंने कहा कि इसी कारण पूरे देश में खुशी का माहौल है और हमारी सेना आगे भी ऐसे ही कार्य करती रहे, पूरा देश उनके साथ है। आशुतोष कुमार ने आगे कहा कि आज का भारत मोदी का भारत है। जो देश के खिलाफ काम करेगा, उसे मुंहतोड़ जवाब देने का काम मोदी सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का काम हमारी देश की सेना और सरकार ने किया है।
बिहटा में निकाली गई यह तिरंगा यात्रा 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर देश की एकता और सेना के प्रति सम्मान का प्रतीक बनी। लोगों ने इस दौरान देशभक्ति के नारे लगाए और भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद