जनता दरबार में डीएम ने सुनी 242 लोगों की शिकायत
बिहार/सीतामढ़ी/समाचार
सीतामढ़ी। समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में डीएम डॉ. रणजीत कुमार ¨सह ने लोगों की परेशानी सुनी। साथ ही त्वरित निष्पादन किया। डीएम ने एक-एक कर लोगों की अर्जी पर सुनवाई की। साथ ही फरियादियों से ओडीएफ अभियान, शौचालय निर्माण, आवास निर्माण व विकास योजनाओं का फीड बैक लिया। जनता दरबार के दौरान भूमि विवाद, अतिक्रमण, पेंशन व जन वितरण प्रणाली से संबंधित शिकायतें अधिक रही। डीएम ने कुल 242 आवेदन पर सुनवाई की। डीएम ने इस दौरान अधिकारियों से जन शिकायत के मामलों का त्वरित निष्पादन का भी आदेश दिया। जनता दरबार में नानपुर प्रखंड के जानीपुर वार्ड 9 निवासी राम वृक्ष मल्लिक ने शिकायत की, कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत गली-नाली निर्माण में दबंग बाधक बन रहे है। डीएम ने बीडीओ नानपुर को मामले में त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया। बथनाहा की शीला देवी ने अपने भैसुर द्वारा घर का रास्ता बंद करने की शिकायत की गई। डीएम ने बथनाहा सीओ को मामले की जांच कर रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया। बथनाहा प्रखंड के हनुमान नगर निवासी अजय सहनी ने भूमि बंदोवस्ती में हल्का कर्मचारी द्वारा परेशान करने की शिकायत की। डीएम ने इस मामले के जांच का जिम्मा भी बथनाहा सीओ को दिया। रून्नीसैदपुर प्रखंड के मुसहरी टोल निवासी भरत सरह व उसकी पत्नी ने बिजली विभाग द्वारा 5931 रुपये का गलत बिल भेजने की शिकायत की। डीएम ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को अविलंब मामले के निष्पादन का आदेश दिया। खुशबू कुमारी, रीना देवी व ¨पकी कुमारी सहित कई अभ्यर्थियों ने सेविका-सहायिक के चयन में फर्जी प्रमाण पत्र के संबंध में शिकायत की। डीएम ने कहा कि घबराये नहीं, हर हाल में वास्तविक अभ्यर्थी का ही चयन होगा। नियोजन में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। गलत प्रमाण पत्र पाए जाने पर जेल भेजा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद