एनएच -77 पर ट्रक ने कार मे टक्कर मारी पिता पुत्र की मौके पर मौत
सीतामढ़ी। रुन्नीसैदपुर ठना क्षेत्र के एनएच 77-कोरलहिया गाँव के निकट ट्रक ने कार को बुरी तरह कुचल डाला वही ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने मे सफल रहा |कार मे सवार इलेक्ट्रोनिक व्यवसायी पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी |वही एक पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया |घायल को स्थानीय लोगो की मदद से पीएमसीएच भेजा गया |मृतक की पहचान सरावगी चौक सीतामढ़ी निवासी विश्वनाथ चौधरी उम्र 80 वर्ष ,मनीज़ चौधरी उम्र 45 वर्ष रूप मे किया गया | देर रात मनोज व विश्वनाथ चौधरी की मौत व तरुण के जख्मी होने की खबर के बाद परिजन दहल गए। पूरा परिवार दो भाग में बंट गया।
कुछ लोग तरुण के साथ पटना तो परिवार के अन्य सदस्य शव के पास सदर अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव के लेकर जैसे ही परिजन घर पहुंचे इलाका के लोग दहल गया। एक साथ दो शव देख परिजन व आस पास के लोग भी मर्माहत दिखे। विश्वनाथ चौधरी की पत्नी राम कुमारी देवी व मनोज चौधरी की पत्नी अंजू देवी शव से लिपट कर विलाप करती रही। पूरा परिवार मर्माहत नजर आया। लोग ईश्वर को कोस रहे थे। विश्वनाथ चौधरी के पांच पुत्रों में मनोज दूसर नंबर पर थे। उसे पुत्र ऋत्विक व तीन पुत्रियां हैं। पुत्र दूसरी कक्षा में पढ़ता है। जबकि तरुण को एक पुत्री है। विश्वनाथ चौधरी मूल रूप से सोनबरसा के रहने वाले थे। उनके पूर्वज दशकों पूर्व सीतामढ़ी शहर में बस गए। वे इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोल कर व्यवसाय शुरू किया। वर्तमान में शहर में उनकी इलेक्ट्रॉनिक की तीन व कपड़ा की एक दुकान है। सबसे बड़ा पुत्र प्रमोद, संजय, मनोज व तरुण इलेक्ट्रॉनिक का कारोबार देखते रहे हैं, जबकि गोपाल कपड़ा दुकान चलाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद