एनएच -77 पर ट्रक ने कार मे टक्कर मारी पिता पुत्र की मौके पर मौत
सीतामढ़ी। रुन्नीसैदपुर ठना क्षेत्र के एनएच 77-कोरलहिया गाँव के निकट ट्रक ने कार को बुरी तरह कुचल डाला वही ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने मे सफल रहा |कार मे सवार इलेक्ट्रोनिक व्यवसायी पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी |वही एक पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया |घायल को स्थानीय लोगो की मदद से पीएमसीएच भेजा गया |मृतक की पहचान सरावगी चौक सीतामढ़ी निवासी विश्वनाथ चौधरी उम्र 80 वर्ष ,मनीज़ चौधरी उम्र 45 वर्ष रूप मे किया गया | देर रात मनोज व विश्वनाथ चौधरी की मौत व तरुण के जख्मी होने की खबर के बाद परिजन दहल गए। पूरा परिवार दो भाग में बंट गया।

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद