Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    फिर पाक सीमा पर जवान की हत्या: पाकिस्तान की बैट टीम ने किया

    नई दिल्ली/समाचार/रिपोर्ट (दीपक कुमार)


    नई दिल्ली :फिर दिखा पाकिस्तान की दोगली नाइटी पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर बातचीत की शुरुआत करने को कहा और दूसरी तरफ पाकिस्तान की बैट टीम ने बीएसएफ जवान की बर्बरता से हत्या कर दी जब जवान का पार्थिव शरीर जवान के शहर पाहुचा तो लोगो मे आक्रोष साफ दिखाई दिया . जवान को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें विदाई दी गई.
    जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर से मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल का BSF जवान गायब हो गया था , BSF जवान नरेंद्र कुमार का शव मिला . इस मामले में बीएसएफ के सूत्रों ने कई खुलासे किए हैं. पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम के जवानों ने जम्मू कश्मीर के रामगढ़ सेक्टर में हमारे जांबाज़ नरेंद्र कुमार को न सिर्फ मारा बल्कि उनके शव के साथ भी बर्बरता की.
    BSF के फोन करने पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने फोन नहीं उठाया
    सूत्रों के मुताबिक जब BSF को अपने जवान नरेंद्र कुमार के गायब होने की जानकारी मिली तो करीब 2:00 बजे BSF ने पाकिस्तानी रेंजर्स के अधिकारियों को फोन किया, लेकिन फोन की घंटी बजती रही और पाकिस्तानी रेंजर्स ने फोन नहीं उठाया.
    करीब तीन बार कॉल करने के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स फोन पर आए और उन्होंने कहा कि वह अपने सीनियर अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी देंगे. काफी देर तक इंतजार करने के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने फोन पर BSF के अधिकारियों से बातचीत की और इससे वह साफ मुकर गए कि उन्होंने अपनी तरफ से BSF के पोस्ट पर किसी भी तरीके की फायरिंग की है.
    यहां तक कि उन्होंने इस बात से भी इनकार कर दिया कि उन्होंने बीएसएफ जवान को अगवा किया है. इसके बाद BSF ने पाकिस्तानी रेंजर से कहा कि वह बॉर्डर पर जाकर अपने गायब हुए जवान की खोजबीन करना चाहते हैं और ऐसे में पाकिस्तानी रेंजर्स किसी भी तरीके से फायर ना करें.
    5 बजे पाकिस्तान इस बात के लिए तैयार हुआ कि BSF पार्टी सीमा पार आ सकती है. हालांकि, काफी खोजबीन करने के बाद नरेंद्र कुमार की डेड बॉडी वहां मौजूद जंगली घास के बीच पाई गई.
    पाकिस्तान ने की कायराना हरकत- शाहनवाज हुसैन
    BSF के जवान की हत्या और इमरान खान की चिट्ठी पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ऐसी कायराना हरकतों का भारत ने पहले भी जवाब दिया है. इसका भी माकूल जवाब मिलेगा. पाकिस्तान के हर सवाल का जवाब देने के लिए हमारी सेना सक्षम है.
    पाकिस्तान का पूरा इलाज किया जाएगा. जो कैंसर रूपी आतंकवाद पाकिस्तान फैला रहा है उसकी सर्जरी की जाएगी. पाकिस्तान आतंकवादी देश है. विपक्ष द्वारा सवाल उठाने पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि विपक्ष हमेशा सवाल उठाता है, सेना पर सवाल उठाता है. सर्जिकल स्ट्राइक हुई तब सवाल उठाया. विपक्ष हमेशा सेना का मनोबल नीचे करने की कोशिश करता है. हम लोग पाकिस्तान के नापाक हरकतों का जवाब देने के लिए सक्षम हैं.

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728