Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    मुंबई-जयपुर जेट एयरवेज फ्लाइट की इमरजेंसी लैडिंग,कई यात्री की हालत खराब



    नई दिल्ली: मुंबई से जयपुर जा रहे जेट एयरवेज विमान की गुरुवार (20 सितंबर) को इमरजेंसी लैडिंग करानी पड़ी. जानकारी के मुताबिक, जेट एयरवेज की फ्लाइट 9W-697 की उस समय इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी, जब टेकऑफ के दौरान क्रू केबिन प्रेशर को बरकरार रखने का स्विच दबाना भूल गया, जिसकी वजह से 166 में से 30 यात्रियों की नाक और कान से खून बहने लगा. यात्रियों की शिकायत के बाद आनन-फानन में जेट एयरवेज की मुंबई-जयपुर उड़ान को टेकऑफ के बाद मुंबई वापस उतारना पड़ा.
    जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट में 166 यात्री सवार थे. फ्लाइट सुबह 5.30 बजे मुंबई से जयपुर के लिए रवाना हुई थी. उड़ान भरने के करीब एक घंटे बाद ही यात्रियों ने जब शिकायत की, तो इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इन यात्रियों का मुंबई एयरपोर्ट पर ही उपचार किया जा रहा है.
    लापरवाही का इतना बड़ा मामला सामने आने के बाद जेट एयरवेज की उस उड़ान के क्रू को ड्यूटी से हटा दिया गया है, जिसमें केबिन प्रेशर बरकरार न रख पाने की वजह से यात्रियों के कान-नाक से खून बहने लगा था, और उसे टेकऑफ के बाद वापस मुंबई उतारना पड़ा था. नागरिक उड्डयन के महानिदेशालय (DGCA) के मुताबिक, एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने तफ्तीश शुरू कर दी है.

    A Jaipur-bound Jet Airways flight was turned back to Mumbai after several passengers suffered ear pain and nose-bleeds, during take-off because of loss in cabin air pressure

    Read @ANI Story | https://www.aninews.in/news/national/general-news/scare-on-board-jet-airways-flight-due-to-cabin-pressure-loss201809201025020001/ 

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728