Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    कांग्रेस को मायावती का झटका, छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी से गठबंधन, MP-राजस्थान में अकेले चुनाव लड़ेगी BSP

    छतीसगढ़/रायपुर/समाचार 



    रायपुर :2019 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में जुटी कांग्रेस को बीएसपी ने तगड़ा झटका दिया है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी की पार्टी 'छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस' के साथ गठबंधन का ऐलान किया है। उधर, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी बीएसपी सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। उधर, कांग्रेस ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में गठबंधन के लिए बीएसपी का प्रस्ताव आया था लेकिन पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी। 



    छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी के साथ गठबंधन का ऐलान करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने कहा, 'इस गठबंधन के तहत हम छत्तीसगढ़ की 35 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। अजीत जोगी की पार्टी 55 सीटों पर लड़ेगी। अगर हम जीतते हैं तो अजीत जोगी ही मुख्यमंत्री बनेंगे।' उधर, पार्टी ने राजस्थान और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है। बीएसपी सुप्रीमो ने कहा है कि पार्टी दोनों ही राज्यों की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। माना जा रहा है कि बीएसपी इसके जरिए 2019 लोकसभा चुनाव से पहले अपनी तैयारी को आंकने की कोशिश भी कर रही है। 




    Bahujan Samaj Party(BSP) has decided to contest upcoming assembly polls in alliance with Janta Congress Chhattisgarh. BSP will fight on 35 seats&Janta Congress Chhattisgarh will contest on 55 seats.If we win, Ajit Jogi will be the CM: BSP Chief Mayawati on elections



    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने दावा किया कि बीएसपी ने गठबंधन का प्रस्ताव दिया था। पुनिया ने कहा, 'छत्तीसगढ़ में गठबंधन के लिए हमने बीएसपी का एक प्रस्ताव प्राप्त किया था। पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी और सरकार भी बनाएगी।' 



    'बीएसपी के साथ मिलकर बीजेपी को रोक लेंगे' 
    उधर, बीएसपी सुप्रीमो के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल जोगी ने सूबे की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। जोगी ने कहा, 'बीजेपी 15 वर्षों से सत्ता में है। अब वह सत्ता और प्रशासनिक तंत्र का गलत इस्तेमाल कर दोबारा सत्ता में आने की कोशिश में हैं। पर, अब यह संभव नहीं होगा। हमने बीएसपी के साथ गठबंधन किया है और हमें उम्मीद है कि हम बीजेपी को रोक लेंगे।' 



    माया ने कहा था, सम्मानजक सीटें तभी गठबंधन 
    बता दें कि हाल ही में मायावती ने यह संकेत दिए थे कि सम्मानजनक सीटों पर ही गठबंधन संभव है। माना गया था कि यूपी में संभावित गठबंधन से पहले दबाव की राजनीति के तहत मायावती ने यह बयान दिया है। बीएसपी प्रमुख ने कहा था, 'हम किसी भी जगह और किसी भी चुनाव में गठबंधन के लिए तैयार हैं लेकिन यह तभी होगा जब हमें सम्मानजनक सीटें मिलेंगी। ऐसा नहीं हुआ तो बीएसपी अकेले चुनाव लड़ेगी।' 



    दरअसल, यूपी में काफी समय से एसपी-बीएसपी और कांग्रेस के बीच बिहार की तर्ज पर 2019 लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की अटकलें लगती रही हैं। हालांकि अभी तक इस मुद्दे पर ये पार्टियां साफ तौर पर कुछ भी कहने से बचती रही हैं। एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव जरूर बीच-बीच में बीएसपी के साथ गठबंधन के संकेत देते रहे हैं। 

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728