Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    धोनी के लिए स्पेशल ये मैदान, 13 साल पहले PAK को किया था पस्त

    धोनी के लिए स्पेशल ये मैदान, 13 साल पहले PAK को किया था पस्त

  • धोनी के लिए स्पेशल ये मैदान, 13 साल पहले PAK को किया था पस्त
    1 / 9
    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने विशाखापत्तनम पहुंचकर अपने पसंदीदा एसीए-वीडीसीए स्टेडियम की पिच का मुआयना किया. इसके अलावा उन्होंने इस मैदान से जुड़ी अपनी यादों को भी ताजा किया. (फोटो- BCCI)

  • धोनी के लिए स्पेशल ये मैदान, 13 साल पहले PAK को किया था पस्त
    2 / 9
    दो बार के विश्व कप विजेता भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने बुधवार को खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच से पहले न पिच का मुआयना किया और मैदानकर्मियों से बातचीत भी की. धोनी ने पिच के हालात के बारे में जानकारी जुटाई. (फोटो- BCCI)
  • धोनी के लिए स्पेशल ये मैदान, 13 साल पहले PAK को किया था पस्त
    3 / 9
    यह वही मैदान है जहां धोनी ने 13 साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ 148 रन की पारी खेलकर इटरनेशनल क्रिकेट में अपनी धाक जमाई थी. (फोटो- BCCI)

  • धोनी के लिए स्पेशल ये मैदान, 13 साल पहले PAK को किया था पस्तधोनी के लिए स्पेशल ये मैदान, 13 साल पहले PAK को किया था पस्त
    4 / 9
    महेंद्र सिंह धोनी को यहां बीसीसीआई के अधिकारियों से बातचीत करते हुए भी देखा गया.  (फोटो- BCCI)

  • 5 / 9
    मैदान पर पहुंचकर धोनी ने नेट्स बल्लेबाजी की और अन्य खिलाड़ियों के साथ चर्चा की. (फोटो- PTI)

  • धोनी के लिए स्पेशल ये मैदान, 13 साल पहले PAK को किया था पस्त
    6 / 9
    सैंतीस साल के धोनी ने अपने करियर का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ किया था लेकिन उन्हें पहचान मिली 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ इस मैदान पर खेले गये मैच से मिली, जिसमें उन्होंने तीसरे क्रम पर उतरकर 123 गेंदों पर 148 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. भारतीय टीम ने यह मैच जीता और धोनी ने फिर पीछे मुड़ कर नहीं देखा. (फाइल फोटो)


  • धोनी के लिए स्पेशल ये मैदान, 13 साल पहले PAK को किया था पस्तधोनी के लिए स्पेशल ये मैदान, 13 साल पहले PAK को किया था पस्त
    7 / 9
    वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी अभ्यास सत्र मेें हिस्सा लिया. युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत ने यहां जमकर बल्लेबाजी की. (फोटो- PTI)

  • 8 / 9
    टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ भी पंत के साथ चर्चा करते दिखे. हाल के दिनों में पंत की बल्लेबाजी में काफी निखार आया है. (फोटो- PTI)



  • धोनी के लिए स्पेशल ये मैदान, 13 साल पहले PAK को किया था पस्त
    9 / 9
    टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को दोपहर 1:30 बजे से विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहला मैच जीतकर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है.  (फोटो- PTI)
  • कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728