Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    सीतामढ़ी : 50 हजार से ज्यादा आबादी वाला शहर के शांतिनगर मुहल्ले में नारकीय जीवन

    बिहार/सीतामढ़ी/स्थानीय/समाचार
     स्थानीय रिपोटर पवन साह




    सीतामढ़ी : शहर शांतिनगर हुसैना ,मेहसौल प्रतापनगर समेत कई मुहल्ला में पिछले  कई महीनो से जलजमाव की समस्या बनी हुई  थी । जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लंबे समय से इस समस्या से निजात नहीं मिलने एवं प्रशासन की और से ठोस पहल नहीं किए जाने से सड़क पर जमा बारिश का पानी। के कारण भिभिन्न तरह का बीमारी होने का भय से लोगों में  प्रतिनिधि एवं अधिकारियों के प्रति आक्रोश व्याप्त थी ।  जहां एक ओर प्रधानमंत्री स्वच्छता को लेकर आम लोगों को जागरूक करने में लगी हैं। पर शांतिनगर हुसैना ,मेहसौल प्रतापनगर समेत कई मुहल्ला  के 

     नगर वासि  काफी अरसे से नारकीय जीवन  जीने को मजबूर थे | इसी जलजमाव से  स्थानीय लोगो को निजात मिले  | आज  सीतामढ़ी प्रशासन ने इलाके से जल निकासी को लेकर पहल किया ।और सड़क को काट कर  नहर मे पानी के निकासी की गयी । प्रशासन के इस प्रयास से स्थानीय लोगो ने  राहत की सांस लिया  बल्कि रोजाना होने वाली उनकी तकलीफे भी अब कम हो कर रह गयी है ।








    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728