मुजफ्फरपुर:डुमरी फॉर लेंन हाइवे के पास भी अनजान युवक की हत्या
बिहार/मुजफ्फरपुर/समाचार
स्थानीय रिपोर्टर सुजीत भारती मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर : शहर क्षेत्र मे एक और हत्या ये वारदात डुमरी फोर लेन के पास की है | पता नहीं मुजफ्फरपुर पुलिस प्रशासन क्या रही है | पहले समीर कुमार की हत्या, उसके बाद सादपुरा में दिनदहाड़े युवक की हत्या,आज सुबह गोबरसही डुमरी गाछी मे एक अंजान युवक कि हत्या , और अब डुमरी फॉर लेंन हाइवे के पास भी अनजान युवक की हत्या ऐसी
ये भी पढ़े:-मुजफ्फरपुर शहर के गोबरसही डुमरी गाछी मे एक अंजान युवा कि गुप्तांग काट कर की हत्या कर दी
वारदातों से स्थानीय लोग भय ग्रस्त है लोगो को अपने घरो से निकलने में भी डर लग रहा है |ऐसा लग रहा है की पुलिस व्यवस्था फ़ैल हो चुकी है | अपराधी पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देते हए बे खौफ अपराध कर रही है |

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद