Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    सीतामढ़ी:बाल गोपाल मेले का आयोजन


    बिहार/सीतामढ़ी/समाचार 
    कैमरामैन/पवन साह /रिपोर्टर संजू गुप्ता 
    सीतामढ़ी : 30 अक्टूबर / सीतामढ़ी शहर के कोट बाज़ार स्थित खेमका हॉस्पिटल के बगल वाली रोड में हर साल के भाति  इस साल भी दीपावली के अवसर पर फिर उसी उत्साह के साथ बाल गोपाल मेले का आयोजन किया गया. सुशीला सदन में चल रहे बाल गोपाल में घरेलू सजावट की  सामानों के अलावा श्री गणेश महालक्ष्मी की सुसज्जित शुद्ध मिट्टी की मनोहारी मूर्तियाँ, भगवान के स्वनिर्मित पोशाक, गहने, माला, आसन, बाल गोपाल के वस्त्राभूषण, सिहांसन,  मिट्टी के आकर्षक दिये, स्टीकर, डिज़ाइन किए मिट्टी के कलश, बन्दनवार, रंगोली व डिज़ाइनदार मोमबतियां समेत अन्य सामानों को सजाया गया है. बाल गोपाल मेले में रु० 5 से रु 2000 तक की सामग्री उपलब्ध है. बाल गोपाल की 



    संचालिका प्रो० ज्योति सुन्दरका जो सामाजिक कार्यकर्ता व चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स की सचिव राजेश कुमार सुन्दरका की पत्नी है ने बताया की करीब एक दशक पूर्व सत्यनारायण मंदिर में बाल गोपाल का आयोजन किया गया था. उस समय आयोजन में शामिल लोगों से मिले उत्साह व सहयोग की बदोलत अब तक हर साल आयोजन किया जा रहा है. इसमें बेटी प्रज्ञा सुन्दरका व बेटा पीयूष कुमार सुन्दरका का भी प्रोत्साहन रहता है, लेकिन सास स्व० सुशीला देवी सुन्दरका की कला के प्रति प्रेम की वजह से ही आगे बढ़ने का रास्ता सुगम हुआ. प्रो० ज्योति ने बताया की बाल गोपाल का बेसब्री से सभी इन्तजार करते हैं. जहाँ लोगों को मनपसंद प्रतिमा के अलावा सजावट के सामान उचित मूल्य पर प्राप्त होते है. वहीँ बाल गोपाल में भारतीय परम्परा और संस्कृति का मेल आम लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है. 
    - राजेश कुमार सुन्दरका

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728