सीतामढ़ी :समाजिक सद्भाव और भाईचारे के लिये शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया
कैमरा मैंन पवन साह के साथ रिपोर्टर संजू गुप्ता
edit by-दीपक कुमार
सीतामढ़ी : में 23 सितंबर को अनसूचित जाति जन जाति थाना परिसर में सीतामढ़ी हिंसक घटना के बाद शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षा डी. एम.रंजीत कुमार सिंह के द्वारा किया गया।
बैठक में शहर के गण्यमान लोगो को मौजूदगी
बैठक में दोनों समुदाय के बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया |मौके एस. पी.विकास वर्मन समेत आला धिकारी एवं सीतामढ़ी नगर परिषद् के पूर्व सभापतिसुवंश राय ,उप सभापति दीपक मस्कारा, जदयू जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान ,राजद नेता मनोज कुमार,समाजसेवी अभिषेक मिश्र उर्फ शिशु , समाज सेवी सर्वधीर मिश्र,मोनीबूल हक अंसारी,नसीम आलम, समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।ये भी पढ़े ;-सीतामढ़ी:प्रशासन और नेताओ ने नागरिको से दैनिक जीवन में आने की अपील की

जिला एस. पी.ने कहा अपराधी को चूहे के बिल से खोद कर निकल लेंगे
बैठक में मुख्य रूप से एस. पी.विकास वर्मन ने कहा की सीतामढ़ी के सौहार्द ओर शांति के बिगाड़ने वाले चाहे कोई भी हो कितना भी बड़ा आदमी क्यों ना हो इस घटना में अप्र्तय्क्ष रूप से या प्र्तय्क्ष रूप से शामिल लोग चाहे किसी भी बिल में क्यों न छुपे हो उसे बिल से बाहर निकाल लिया जायगा |
साथी ही उन्होंने ये भी कहा की जो लोग निर्दोष है |उन्हें डरने की कोई जरुरत नहीं है |
ये भी पढ़े ;-सीतामढ़ी :असामाजिक तत्वों के मंसूबों पर फिरा पानी
डिएम डॉ रंजित कुमार सिंह ने कहा
जिलाधिकारी डॉ रंजित कुमार सिंह ने कहा की जिस दिन दंगा हुआ और जिस तरह से लोग पेश आ रहे थे लग ही नहीं रहा था | लोग इंसान है जानवर से भी खराब स्तिथि में हमलोग एक दुसरे को मारने और मिटने को तैयार है |श्री सिंह ने ये भी कहा की खास कर हमारे युवा वर्ग अपने दिशा से भटक रहे है | और राजनितिक दल के नेताओ ने आम नागरिको से शांति और सौहार्द बनाने की अपील किया और इन्ही सब बातो के साथ शान्ति समिति बैठक का समापन किया गया |
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद