Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    साउथ अफ्रीका:भारतीय शख्स की गोली मार कर हत्या कर दी गई


    अंतर्राष्ट्रीय/समाचार 

     एक भारतीय शख्स को साउथ अफ्रीका में गोली मार कर हत्या कर दी गई. मृतक एक कारोबारी था. वह शराब का कारोबार करता था. वह अपने भाई के साथ साउथ अफ्रीका में रहता था.


    पंजाब के बटाला निवासी बलजीत सिंह अपने भाई संदीप सिंह के साथ दस वर्षों से साउथ अफ्रीका में रहते थे. संदीप सिंह वहां ग्रोसरी स्टोर चलाते हैं और उनका भाई बलजीत सिंह वहां शराब का कारोबार करता था. अगले साल 14 जनवरी को बलजीत की शादी भी होनी थी|
    इसी दौरान संदीप साउथ अफ्रीका से अपने घर बटाला आया हुआ था. साउथ अफ्रीका में बलजीत उनका स्टोर भी संभाल रहा था. बीती 17 अक्टूबर की देर शाम बलजीत कार से कहीं जा रहा था. तभी पटौरिया इलाके में कुछ अज्ञात हमलावरों ने बलजीत को गोलियों से भून डाला. इस हमले में बलजीत को 3 गोलियां लगीं और धटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी |

    प्रोपर्टी के लेकर था विवाद 


    वारदात के एक दिन बाद बलजीत की मौत की ख़बर बटाला में उसके परिवार को मिली. इस ख़बर से उनके घर में कोहराम मच गया. संदीप के मुताबिक किसी के साथ प्रोपर्टी को लेकर बलजीत का विवाद था. इसलिए आशंका जताई जा रही है कि उसी संपत्ति के लिए बलजीत का कत्ल किया गया है. बताया जा रहा है कि साउथ अफ्रीका में पुलिस इस वारदात की छानबीन कर रही है.

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728