इस खास से चीज को देखकर खुद को रोक नहीं पाती हैं भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा, जानिए
बिग बॉस सीजन 10 का हिस्सा रह चुकी मोनालिसा ने शो के दौरान खूब लोकप्रियता हासिल की थी। मोना सेलिब्रिटी होते भी भी कॉमनर्स के ग्रुप में रहती थी। शो में उनके और मनु पंजाबी की नजदीकियों के खूब चर्चे हुए थे लेकिन बाद में दोनों अच्छे दोस्त बन गए। शो में मोनालिसा ने अपने बॉयफ्रेंड विक्रांत से शादी की थी। मोना शो तो नहीं जीत पायी लेकिन उन्होंने कई दिल जीते।
अभिनेत्री मोनालीसा टेलीविजन धारावाहिक 'नजर' के कुछ सीक्वेंस के लिए अपने खुद के दुपट्टों का इस्तेमाल कर रही हैं। टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक में मोनालीसा डायन का किरदार निभा रही हैं, जिन्हें सूट के साथ खूबसूरत दुपट्टों में देखा जा सकता है। इस बारे में मोनालीसा ने कहा, "मैं अपनी मां को पुलकरी और बनारसी दुपट्टे पहनते हुए देखकर बड़ी हुई हैं। वह इन दुपट्टों में दिलकश लगती थी। मैं तभी से दुपट्टों के कलेक्शन को लेकर गंभीर हो गई थी।
उन्होंने कहा, "मैंने जब सुना कि शो में मेरा किरदार मोहना पंजाबी सूट में दिखाई देगा तो मैंने खुद के कलेक्शन से कुछ दुपट्टों को लेने का निर्देशक से आग्रह किया।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद