Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    सीतामढ़ी :पुलिस के विरोध में सड़क जाम कर किया हंगामा

    बिहार/सीतामढ़ी/समाचार 
    सीतामढ़ी : सहियारा पूजा समिति अध्यक्ष व स्थानीय मुखिया पति के साथ नशे में धुत युवक द्वारा दु‌र्व्यवहार करने के मामले मेंआक्रोशित ग्रामीणों ने बाजार चौक जाम कर जमकर हंगामा किया। पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी की। लोगों ने इसकी जानकारी एसपी को दी। एसपी के आदेश पर रीगा सर्किल इंस्पेक्टर अनिल शर्मा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को समझा-बुझा व शांत कर कार्रवाई  करने का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम नाच देखने के दौरान दो युवकों के बीच मारपीट हो गयी । ग्रामीण ने दोनों को पकड़ कर समिति के हवाले कर दिया। इस दौरान गेना पासवान के पुत्र लड्डू पासवान वहां पहुंच कर पूजा समिति अध्यक्ष के साथ गाली गलौज देने लगा नौबत मारपीट तक आ गयी। इस घटना की सूचना  स्थानीय पुलिस को दी गयी इसके वावजूद पुलिस घटना स्थल पर देर से पहुंची जिससे लोग आक्रोशित हो कर  सड़क को जाम कर दिया। लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम रहने से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। इस संबंध में पूजा समिति अध्यक्ष  मुखिया पति गगनदेव सहनी के आवेदन के आधार पर आरोपी युवक सहियारा वार्ड 6 निवासी लड्डू पासवान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी कर दी है। आक्रोशित लोग थानेदार पर थाने में जब्त शराब उपद्रवी युवकों के बीच वितरण कराने का आरोप लगा रहे थे।
    इस संबंध में पुलिस निरीक्षक शर्मा ने बताया कि स्थानीय लोगो के आरोपों की जांच की जाएगी आरोप सही पाए जाने पर थानेदार के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर वरीय अधिकारी को लिखा जाएगा। थानाध्यक्ष संजीवकुमार ने ग्रामीणों के आरोप को निराधार करार देते हुए फुलवरिया महावीरी झंडा में ड्यूटी पर तैनात रहने के कारण पहुचने में विलंब की बात कही ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728