Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    RSS के विजयदशमी कार्यक्रम में BJP विधायक के बेटे ने चलाई गोली, पत्रकार घायल

    उत्तर प्रदेश /हाथरस/समाचार 
    उत्तर प्रदेश हाथरस : जब विधायक खुद ही कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं, तो भला इसमें उनके साथी और सहयोगी कैसे पीछे रहते? शहर के बागला कॉलेज मैदान में आरएसएस के विजयदशमी उत्सव के दौरान गैरकानूनी तरीके से हुए शस्त्र पूजन में बीजेपी विधायक माहौर के बेटे की गोली से एक अखबार के फोटो जर्नलिस्ट विनोद शर्मा घायल हो   गोली  गले में जा लगी |
    घायल फोटो जर्नलिस्ट  को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और हालत गंभीर होने के बाद उनको अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया.
    बीजेपी विधायक के बेटे दीपू के भी चोटिल होने की खबर है. उसका भी जिला अस्पताल में उपचार हुआ है. वैसे तो शस्त्रों के प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग पर रोक है, इसके बावजूद विजयदशमी उत्सव में शस्त्र पूजन और फायरिंग की गई. आरएसएस के विजयदशमी उत्सव में सदर विधायक भी शामिल हुए. एक तस्वीर में वो खुद बेहद प्रसन्न मुद्रा में शस्त्र चलाते दिखाई दे रहे हैं.
    फोटो जर्नलिस्ट के घायल होने की घटना के बाद विधायक हरिशंकर माहौर ने स्वीकार किया कि RSS के विजयदशमी उत्सव कार्यक्रम में शस्त्र पूजन के दौरान हर्ष में फायरिंग की गई. उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने खुद फायरिंग की.
    बीजेपी विधायक ने कहा कि हर्ष फायरिंग के दौरान शस्त्र के ऊपर का प्लास्टिक फट गया, जिसमें उनका बेटा और फोटो जर्नलिस्टघायल हो गए. शस्त्र पूजन और हर्ष फायरिंग के लिए सदर एसडीएम से कोई अनुमति नहीं ली गई थी. सदर एसडीएम अरुण कुमार सिंह ने खुद इसकी जानकारी दी.
    बिना इजाजत के ऐसा किया जाना गैरकानूनी था, लेकिन मामला सत्तारूढ़ बीजेपी के विधायक से जुड़ा होने की वजह से पुलिस अधिकारी इस पर सधी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस संबंध में एएसपी सिद्धार्थ वर्मा का कहना है कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728