केदारनाथ में पांच साल पहले आयी आपदा में लापता लोगों के कंकालों की फिर से तलाश शुरू
उतराखंड /समाचार
देहरादून: पांच वर्ष पहले केदारनाथ में आयी आपदा में लापता लोगों के कंकालों की तलाश के लिये उत्तराखंड पुलिस की टीमों ने शुक्रवार से एक बार फिर क्षेत्र में खोजबीन अभियान शुरू कर दिया. उत्तराखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कानून और व्यवस्था, अशोक कुमार ने बताया कि खोजबीन अभियान में शामिल पांचों टीमें गंतव्य की ओर रवाना हो गयीं हैं जहां वे आपदा में अब तक लापता माने जा रहे लोगों के नरकंकाल ढूंढने का प्रयास करेंगी.
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों की अगुआई वाले इन दलों में शामिल सभी 30-35 पुलिसकर्मी अगले कुछ दिन गौरीकुंड से केदारनाथ के बीच का क्षेत्र खंगालेंगे और नरकंकालों की खोज करेंगे. कुमार ने बताया कि अभियान में शामिल सभी टीमें कालीमठ और त्रियुगीनारायण जैसे अलग-अलग मार्गों पर नरकंकालों को ढूंढने का प्रयास करेंगी.