Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    बिहार में ट्रेन से कटकर पांच की मौत, खून से सनी पटरी देख दहल गया दिल


    बिहार/कैमूर /समाचार 

    बिहार कैमूर : रेलवे स्‍टेशन पर एक प्‍लेटफॉर्म से दूसरे प्‍लेटफॉर्म पर जाने के दौरान भयानक हादसा हुआ और पटरी पर पांच लाशें बिछ गईं। भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की देर शाम हुई इस दर्दनाक घटना में दो महिलाओं, दो नाबालिग लड़कियों व एक लड़के की मौत हो गई। उनके मांस के लोथड़ों व खून से सनी पटरी को देखकर लोगों का दिल दहल गया।
    घटना के बाद भभुआ रोड स्टेशन पर काफी देर तक अफरातफरी मची रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को ट्रैक से हटवाया।

    एक परिवार के तीन की मौत

    मिली जानकारी के अनुसार मोहनियां थाना क्षेत्र के कुरईं गांव में सहाना खातून का मायके है। वे शुक्रवार की शाम वाराणसी-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस पकड़ कर कुदरा स्टेशन जा रहीं थीं । वहां से उन्‍हें तेलाड़ी के लिए बस पकडऩा था।
    भभुआ रोड स्टेशन पर पहुंच कर वे प्लेटफॉम नंबर तीन पर खड़ी रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस को पकडऩे के लिए वे अपनी दो भतीजियों के साथ एक नंबर प्लेटफॉम से उतरकर रेलवे ट्रैक पार कर रहीं थी। इसी दौरान तीनों 2353 अप हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस की चपेट में आ गईं। तीनों की वहीं मौत हो गई। मृतकों की पहचान रोहतास जिले के तेलाड़ी गांव निवासी शौकुर आलम की 25 वर्षीय पत्नी सहाना खातून व उनकी दो भतीजियों 13 वर्षीय करीना व 10 वर्षीय आफरीन के रूप मे हुई है।

    एक और महिला व छात्र की भी मौत

    उसी ट्रेन की चपेट में आकर एक और महिला और एक छात्र की भी मौत हो गई। दुर्घटना में मारी गई महिला रोहतास जिला के विक्रमगंज थाना के बहुअरा गांव के बली सिंह की पत्नी सनपातो देवी बताई जा रही है। मारा गया छात्र चंदन कुमार भी ट्रेन पकडऩे के लिए रेलवे ट्रैक पार कर रहा था कि चपेट में आ गया। मृतक छात्र भोजपुर पीरो के बसौनी टोला का रहने वाला था। वह मोहनियां में स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में पढ़ता था।

    चाचा-भतीजा घायल

    घटना में मोहनियां थाना क्षेत्र के घेंघियां गांव निवासी धनोज कुमार व सचिन कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों चाचा-भतीजा हैं और रांची जाने के लिए इंटरसिटी ट्रेन पकडऩे आए थे।

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728