Header Ads

 


  • Breaking News

    राजस्व खुफ‍िया न‍िदेशालय 100 किलो सोना पकड़ा

    नई दिल्ली/समाचार 
    नई दिल्ली :देश भर में राजस्व खुफ‍िया न‍िदेशालय (डीआरआई) ने  एक बड़े ऑपेरशन को अंजाम दिया है. डीआरआई की टीम ने तस्करी का 100 किलो सोना पकड़ा है और इस मामले में 7 लोगों को गिरफ़्तार भी किया है जिसमें एक भूटानी नागरिक है. डीआरआई के मुताबिक त्यौहारों के चलते सोने की बहुत ज्यादा डिमांड है.
    डीआरआई के मुताबिक, नई दिल्ली,सिलीगुड़ी,बेंगलुरु,चेन्नई और मदुरै में अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर सोने की ये बड़ी खेप बरामद की गई. ये मुहिम कालेधन और सोने की तस्करी को रोकने के तहत चलाई गई. 26 अक्टूबर को सिलीगुड़ी से 2 लोगों को एक वाहन के साथ पकड़ा गया और इनके पास से 55 किलो सोना मिला. ये सोना पड़ोसी देशों से तस्करी कर लाया गया था. गाड़ी के ड्राइवर सीट के नीचे कैविटी बनाकर छुपाया गया था.
    सोना फ्लाइट  की सीट के नीचे लाइफ जैकेट में छुपाकर रखा गया था
    इन सोने के बिस्कुट पर चीन और ऑस्ट्रेलिया की मार्किंग थी. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि सोना वह सिलीगुड़ी में ही किसी शख्स को सौंपने वाले थे. डीआरआई ने इसके तुरंत बाद एक और बड़ी कार्यवाही की जब एक दूसरे ऑपेरशन में, जो कि 27 अक्टूबर को अंजाम  दिया गया था. इसमें डीआरआई ने दिल्ली रेलवे स्टेशन से 3 लोगों को गिरफ्तार किया था  जिसमें एक भूटानी नागरिक भी था. इसके पास से 34 किलो सोना मिला जो पड़ोसी देश से तस्करी कर लाया गया था. ये सोना चीन और स्विट्जरलैंड से आया था. इसके बाद 4 और ऑपेरशन में डीआरआई ने कोलम्बो और सिंगापुर से फ्लाइट से आये 13 किलो सोने को बरामद किया. ये सोना चेन्नई, बेंगलुरु, मदुरै और इंदौर के एयरपोर्ट से जब्त किया गया. बताया जा रहा है कि ये सोना फ्लाइट  की सीट के नीचे लाइफ जैकेट में छुपाकर रखा गया था.
    दुबई और सिंगापुर से फ्लाइट से आयी सोने की कई बड़ी खेप भी पकड़ी गई
    डीआरआई के मुताबिक पिछले कुछ हफ्तों में चीन, म्यांमार, भूटान के बॉर्डर के रास्ते से आया तस्करी कर लाया सोना बड़ी मात्रा में पकड़ा गया है. इसके अलावा दुबई और सिंगापुर से फ्लाइट से आयी सोने की कई बड़ी खेप भी पकड़ी गई हैं. ये तस्करी इसलिए बड़ी है क्योंकि अभी त्यौहारों का मौसम है और सोने की बहुत डिमांड है.  फिलहाल डीआरआई की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है.

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad