गुरुग्राम:जज की पत्नी का मर्डर: पुलिस ने आरोपी की भाई और मां को लिया हिरासत में
हरियाणा/गुरुग्राम/समाचार
गुरुग्राम :अडिशनल सेशन जज कृष्णकांत की पत्नी रितु की हत्या और बेटे ध्रुव को गोली मारने के केस की जांच एसआईटी करेगी। डीसीपी ईस्ट सुलोचना गजराज के नेतृत्व में 3 एसीपी और 4 इंस्पेक्टरों को टीम में शामिल किया गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी और जज के गनर महिपाल की मां और उसके ममेरे भाई को भी हिरासत में लिया है। इससे पहले पुलिस ने आरोपी के मामा से भी पूछताछ की है। हालांकि पुलिस अबतक इस हत्या का मोटिव नहीं जान पाई है। आरोपी लगातार अपने बयान बदल रहा है। इस पूरे मामले में सस्पेंस बना हुआ है।
आपको बता दें कि शनिवार को इस वारदात के बाद क्राइम ब्रांच 39 और 40 की टीमों ने महिपाल को एनकाउंटर के बाद पकड़ा था। गोली मारने के बाद महिपाल करीब डेढ़ घंटे तक घूमता रहा। ग्वाल पहाड़ी के पास रेड लाइट होने पर वह पुलिस को देखते ही भागने लगा तो फायरिंग कर क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोच लिया। रविवार को महिपाल को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट प्रियंका जैन के सामने पेश कर 4 दिन की रिमांड पर लिया गया।
Wife of additional sessions judge shot dead by the judge's gunman in Gurugram yesterday: The gunner's mother and cousin have been detained. They are being interrogated. #Haryana
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद