Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    बोकारो :आबकारी विभाग ने नकली शराब की फैक्ट्री का भांडाफोर किया





     झारखण्ड/बोकारो/समाचार 
    [स्थानीय रिपोर्टर तारिक अजीज सिमडेगा ]

    झारखण्ड : बोकारो आबकारी विभाग ने बालीडीह थानांतर्गत मोहनपुर में  मंगलवार दिनांक 16 अक्तूबर 2018 को  नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान अंदर पैकिंग मशीन समेत शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री बरामद की गई,

     बोकारो बालीडीह थानांतर्गत मोहनपुर में प्रदीप मंडल के परिसर में शराब का कारोबार काफी समय से चल रहा था।  उत्पाद विभाग  ने नकली शराब की फैक्ट्री में छापा मारा। नकली शराब बनाने का कारखाना प्रदीप मंडल चलवा रहा था। उत्पाद विभाग बोकारो ने शराब पैकिंग की मशीन, आठ पेटी नकली विदेशी शराब तीन लीटर नकली रंगीन शराब एक लीटर केरामेल एक कि .ग्रामं नकली लेबल आदि बरामद किया गया |मौके पर किसी की गिरफ्तारी नहीं की हुई उत्पाद अधिनियम के तहत प्रदीप मंडल के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया गया है इस छापामारी में निरीक्षक उत्पाद प्रदीप कु सिन्हा एवं अशोक कुमार तथा अवर निरीक्षक उत्पाद महेश क दास एवं सोनु साहु आदि शामिल थे  |

    देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए WAORS NEWS Hindi के फेसबुक पेज 
    को लाइक करें

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728