झारखण्ड :बोकारो आबकारी विभाग ने बालीडीह थानांतर्गत मोहनपुर में मंगलवार दिनांक 16 अक्तूबर 2018 को नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान अंदर पैकिंग मशीन समेत शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री बरामद की गई,
बोकारो बालीडीह थानांतर्गत मोहनपुर में प्रदीप मंडल के परिसर में शराब का कारोबार काफी समय से चल रहा था। उत्पाद विभाग ने नकली शराब की फैक्ट्री में छापा मारा। नकली शराब बनाने का कारखाना प्रदीप मंडल चलवा रहा था। उत्पाद विभाग बोकारो ने शराब पैकिंग की मशीन, आठ पेटी नकली विदेशी शराब तीन लीटर नकली रंगीन शराब एक लीटर केरामेल एक कि .ग्रामं नकली लेबल आदि बरामद किया गया |मौके पर किसी की गिरफ्तारी नहीं की हुई उत्पाद अधिनियम के तहत प्रदीप मंडल के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर लिया गया है इस छापामारी में निरीक्षक उत्पाद प्रदीप कु सिन्हा एवं अशोक कुमार तथा अवर निरीक्षक उत्पाद महेश क दास एवं सोनु साहु आदि शामिल थे |
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए WAORS NEWS Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
Author Details WE NEWS 24 एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और समर्पित हिंदी डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो समाज, र
WE NEWS 24 एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और समर्पित हिंदी डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो समाज, राजनीति, धर्म, शिक्षा, अपराध, ग्रामीण विकास और मानवाधिकार जैसे ज्वलंत मुद्दों पर बेबाक और तथ्य-आधारित रिपोर्टिंग करता है।
हमारा लक्ष्य केवल खबरें दिखाना नहीं, बल्कि उन सच्चाइयों को उजागर करना है जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया अक्सर अनदेखा कर देती है।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद