Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    झारखण्ड:ऑटो-बाइक की टक्कर में चार जख्मी


    झारखण्ड समाचार 
    स्थानीय रिपोर्टर /तारिक अजीज /सिमडेगा 

    झारखण्ड:संसू, बरहड़वा (साहिबगंज) : रांगा थाना क्षेत्र के बरहेट- बरहड़वा मुख्य पथ स्थित बोरनापहाड़ के ढलान पर शुक्रवार को ऑटो व बाइक की आप भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। 


    बिना नंबर की ऑटो खाद्य सामग्री व पैसेंजर को लेकर बरहड़वा से बरहेट की ओर जा रही थी। दूसरी ओर बाइक बरहेट से बरहड़वा की ओर आने के दौरान बोरनापहाड ढलान के पास टकरा गई। बाइक (जेएच 16 ए 2184) व ऑटो के बीच टक्कर होने के बाद बाइक पर सवार तालझारी गांव निवासी मांझी मुर्मू (29 वर्ष) व ऑटो पर सवार डाहुजोर निवासी दिवान हांसदा (36 वर्ष), सोम हांसदा (28 वर्ष) व सनमानी निवासी नेपाल साह गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रांगा लाया गया। जहां चिकित्सक ने घायलों का प्राथमिक इलाज करके बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। वहीं घटना के बाद ऑटो चालक भागने में सफल रहा। घटना की जानकारी मिलने पर रांगा थाना के सअनि प्रमोद कुमार, अजय कुमार ¨सह व अनिल दुबे दल-बल घटनास्थल पहुंचकर बाइक व ऑटो को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गए। पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी हुई है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728