Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    लखनऊ:हेलमेट ने बचा ली युवक की जान

    उत्तर प्रदेश /लखनऊ/समाचार 
    लखनऊ, : (WN)। बीते रविवार रात की रात को लोहिया चौराहे के पास एक बैक सवार बस की में की चपेट में आ गया |गंभीर हालत में उसे राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बायां पैर में  फेक्चर है दर्जनभर से अधिक टांके भी लगे हैं। तेलीबाग निवासी विजय शर्मा की हालत गंभीर है। उन्हें 
    अस्पताल में मौजूद विजय की बहन ममता शर्मा ने बताया कि रात दस बजे के आसपास विजय बाइक से घर आ रहे थे। लोहिया चौराहे के पास ओवरब्रिज से नीचे उतरते ही तेजरफ्तार बस ने बाइक सवार विजय को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद विजय की बाइक बस के अगले हिस्से में फंस गई और विजय उछलकर सड़क के बाईं ओर जा गिरे। सड़क से उनका सिर टकराया, लेकिन हेलमेट लगा होने से उनकी जान बच गई। इस खबर से उन लोगों को सीख लेनी चाहिए, जो बिना हेलमेट के बाइक चलाते हैं। अगर विजय ने हेलमेट न लगाया होता तो इस भीषण हादसे में सिर में चोट से उसकी जान भी जा सकती थी।
    इसी बीच बाइक की रगड़ से बस में आग लग गई। सवारियां चीख रही थी। यह देखकर विजय ने अपनी जान की परवाह किए बिना मोबाइल फोन निकाला और डायल 100 पर घटना की सूचना दी। पुलिस पहुंची तब तक बस आधे किलोमीटर दूर जाकर डिवाइडर से भिड़कर रुक गई। इसके बाद ड्राइवर भाग निकला। बाइक पूरी तरह से जल गई थी और बस आग की लपटों से घिरी थी। तभी मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल ने आग को काबू कर लिया। विजय के फोन करने से पुलिस और दमकल के समय से पहुंचने के चलते बस की आग बुझा ली गई, नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728