सीतामढ़ी : शहर बेल पूजन को लेकर लोगो में उत्साह

Maa Durga Subha chiddarwar Samiti sitamrahi

बिहार/सीतामढ़ी/समाचार
स्थानीय रिपोर्टर पवन साह
सीतामढ़ी : नवरात्र को लेकर अब तक
आस्था का जो जन सैलाब मंदिर व पूजा पंडालों तक सिमित था, वही सोमवार को
आस्था का प्रवाह बन कर सीतामढ़ी के सडको पर देखने को मिला। शहर जय माता दी के जय घोष, ढोल-बाजों की धुन, परंपरागत परिधान
में सिर पर कलश व हाथ में रंग-बिरंगे पताका लिए कन्याओं द्वारा मां की डोला के साथ
निकली कलश शोभा यात्रा
से पूरा शहर आस्था की चादरों में लिपटा नजर आया। चारों ओर
श्रद्धा व भक्ति से लोग भाव बिभोर हो रहे थे। सीतामढ़ी का कोना-कोना भक्ति रस में
डूबा नजर आया। बेल पूजन को निकली विशाल कलश शोभा यात्रा से शहर की रफ्तार थम गई।
जय माता दी के जयघोष के साथ मां दुर्गा की झांकी, हाथों में परंपरागत शस्त्र, ढोल-ताशा व वाद्य
यंत्रों की धुन के साथ लाल, पीले परिधान में सजी सैकड़ों कन्या,महिला,पुरुष द्वारा विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। बेल पूजन के अवसर पर निकली शोभा यात्रा में शामिल लोग पूरी
तरह भक्ति में डूबे रहे। एक ओर जहां मां की जयकार हो रहीं थी, वहीं दूसरी ओर लोग
परंपरागत शस्त्र प्रदर्शन कर रहे थे। लोगों की भीड़ से दोपहर बाद से लेकर शाम तक जानकी
स्थान,सोनापट्टी,लोहा पट्टी .सरावगी चौक समेत प्रमुख पथों पर आवागमन ठप रहा।
शोभा यत्रा में शामिल पूजा समिति
इस शोभा यत्रा में सीतामढ़ी शहर के माँ
पूजा समिति ,दुर्गा दल अखाडा,माँ वैष्णव देवी पूजा समिति और से यात्रा निकली गयी इस यात्रा में माँ पूजा समिति के महिलाओ ने तलवार भी भाजी |
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद