सीतामढ़ी : दशहरा के अवसर पर सीतामढ़ी में निकला अखडा और पारंपरिक जुलूस
बिहार/सीतामढ़ी/समाचार
स्थानीय रिपोटर पवन साह
सीतामढ़ी :19 अक्तूबर बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाते हुए यहां शुक्रवार को लोगों ने दशहरा के दिन विजय जुलूस निकाला। 'दशहरा' के 10 दिवसीय त्योहार के अंतिम दिन विजयदशमी मनाई जाती है। देशभर के लगभग सभी राज्य में दशहरे की धूम रहती है | कही रामलीला तो कही रावण दहन तो कही अखडा और जुलुस बिहार के सीतामढ़ी में दशहरे के अवसर पर लगभग शहर के सभी पूजा पंडाल और अखाड़े के तरफ से भब्य जुलुस निकाली गयी जिसमे में सजे-धजे लोग और अलग -अलग अखाड़ो ने करतब दिखाई ये जुलुस पुरे शहर में घुमाई गयी |
देखे कुछ झलक वीडियो के माध्यम से ये वीडियो हमारा स्थानीय रिपोर्टर पवन साह द्वारा भेजा गया है |
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद