Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    देहरादून:कांग्रेस मुख्यालय में मारपीट


    उतराखंड/देहरादून/समाचार 

    देहरादून:टिकट वितरण को लेकर चल रहे विवाद में सोमवार को कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में जमकर हंगामा किया।  

    प्रदेश कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र शाह और प्रदेश अनुशासन समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के बीच कहासुनी से हंगामा शुरू हुआ। 

    विवाद देखते ही देखते  गाली गलौच और मारपीट तक पहुंच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रमोद के भतीजे मानवेन्द्र सिंह ने शाह के एक करीबी नेता ताबीद के तमाचा जड़ दिया। 

    आईटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पौरव दर्जा प्राप्त अजय सिंह आदि ने बहुत मुश्किल से हालात को संभाला। 

    समाचार लिखे जाने तक कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हंगामा जारी रहा। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कई बार बीच-बचाव करने का प्रयास किया लेकिन स्थिति नहीं संभली।  

    मामला इतना बढ़ गया कि पार्टी नेताओं को पुलिस को बुलाना।  पार्टी के सीनियर  नेताओं के फोन करने के बाद नजदीकि पुलिस चौकी से थानाध्यक्ष दलबल के साथ कांग्रेस भवन पहुंचे और मामले को शांत कराया।

     गौरतलब है कि इस तरह का हंगामा और अनुशासनहीनता कांग्रेस भवन में पहले भी कई बार हो चुकी है। 

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728