देहरादून:टिकट वितरण को लेकर चल रहे विवाद में सोमवार को कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में जमकर हंगामा किया।
प्रदेश कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र शाह और प्रदेश अनुशासन समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के बीच कहासुनी से हंगामा शुरू हुआ।
विवाद देखते ही देखते गाली गलौच और मारपीट तक पहुंच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रमोद के भतीजे मानवेन्द्र सिंह ने शाह के एक करीबी नेता ताबीद के तमाचा जड़ दिया।
आईटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पौरव दर्जा प्राप्त अजय सिंह आदि ने बहुत मुश्किल से हालात को संभाला।
समाचार लिखे जाने तक कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हंगामा जारी रहा। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कई बार बीच-बचाव करने का प्रयास किया लेकिन स्थिति नहीं संभली।
मामला इतना बढ़ गया कि पार्टी नेताओं को पुलिस को बुलाना। पार्टी के सीनियर नेताओं के फोन करने के बाद नजदीकि पुलिस चौकी से थानाध्यक्ष दलबल के साथ कांग्रेस भवन पहुंचे और मामले को शांत कराया।
गौरतलब है कि इस तरह का हंगामा और अनुशासनहीनता कांग्रेस भवन में पहले भी कई बार हो चुकी है।
Author Details WE NEWS 24 एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और समर्पित हिंदी डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो समाज, र
WE NEWS 24 एक स्वतंत्र, निष्पक्ष और समर्पित हिंदी डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है, जो समाज, राजनीति, धर्म, शिक्षा, अपराध, ग्रामीण विकास और मानवाधिकार जैसे ज्वलंत मुद्दों पर बेबाक और तथ्य-आधारित रिपोर्टिंग करता है।
हमारा लक्ष्य केवल खबरें दिखाना नहीं, बल्कि उन सच्चाइयों को उजागर करना है जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया अक्सर अनदेखा कर देती है।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद