चलो दिल्ली -कलवार कलाल कलार समाज का राष्ट्रीय प्रतिनिधि अधिवेशन
![]() |
| सर्ववर्गीय महासभा दिल्ली के अध्यक्ष एडवोकेट शैलेंद्र जायसवाल |
उच्च पदों पर आसीन समाज बंधु होंगे कलवार जायसवाल रत्न गौरव से सम्मानित
युवक युवती वैवाहिकी परिचय सम्मेलन..............................
अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, राष्ट्रीय युवा प्रभारी एवं जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा दिल्ली के अध्यक्ष एडवोकेट शैलेंद्र जायसवाल समारोह के मुख्य संयोजक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है |
ये भी पढ़े :-नई दिल्ली:कलवार , कलाल ,कलार आरक्षण समिति दिल्ली की दूसरी बैठक
की आगामी 03 एवं 04 नवंबर 2018 को देश की राजधानी दिल्ली में मां आद्यकात्यायनी मंदिर छत्तरपुर के वातानुकूलित सभागार में विशाल राष्ट्रीय स्तर का जायसवाल कलवार सम्मेलन किया जा रहा है । इस अवसर पर गणमान्य स्वजातीय गौरव सभी भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री माननीय श्री येशो पाद नाईक , श्री एस. एस. अहलूवालिया, एवम सांसद श्रीमती रमा देवी , डॉक्टर श्री संजय जायसवाल , डॉक्टर श्री बंसी लाल मेहतो पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल , देश के सभी स्वजातीय विधायक , उच्च पदों पर प्रतिष्ठित गणमान्य बंधुओं , निकाय के जनप्रतिनिधियों का नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया है ।
ये भी पढ़े :-नई दिल्ली मेहरौली :कलवार सर्ववर्गीय समाज मेहरौली का गठन किया गया

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद