दिल्ली :मॉर्निंग वॉक हो सकती है खतरनाक
नई दिल्ली/समाचार
दिल्ली :हर साल सर्दी के दिनों में दिल्ली में एयर पॉल्यूशन बढ़ जाता है. इस साल भी राजधानी दिल्ली एयर पॉल्यूशन की मार से ग्रस्त है. दिल्ली के लोधी रोड इलाके में इस वक्त पीएम 2.5 का आंकड़ा 227 पार कर चुका है जबकि pm10 का लेवल 270 का आंकड़ा पार कर चुका है.
यह स्थिति काफी खतरनाक मानी जाती है. पीएम 2.5 की वजह से सांस संबंधी रोग काफी ज्यादा होते हैं. सबसे ज्यादा खतरा सुबह के वक्त होता है क्योंकि सुबह के वक्त वायु प्रदूषण काफी ज्यादा होता है. ऐसे में डॉक्टरों ने हिदायत जारी की है कि ज्यादातर लोग सुबह के वक्त मॉर्निंग वॉक पर जाना फिलहाल बंद कर दें.
दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने गाइडलाइन जारी की है कि इस साल दिवाली के मौके पर सिर्फ ग्रीन क्रैकर ही जलाए जाएं, वह भी रात के 8:00 बजे से 10:00 बजे तक. दिल्ली में किसी भी तरह के कंस्ट्रक्शन पर फिलहाल पूरी तरह से रोक लगा दी गई है ताकि एयर पॉल्यूशन को कंट्रोल किया जा सके.
सुप्रीम कोर्ट और सरकार के साथ ही जनता की जिम्मेदारी है कि वह एयर पॉल्यूशन को कम करने में ज़िम्मेदारी निभाये. कोई भी वह काम न करें जिससे एयर पॉल्यूशन बढ़ता हो क्योंकि इस वक्त राजधानी दिल्ली एक बेहद खतरनाक एयर पॉल्यूशन को झेल रही है. अगले आने वाले कुछ दिन और राजधानी दिल्ली को इसी तरह एयर पॉल्यूशन की वजह से गैस चैंबर बनी रहेगी.
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद