Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा में लगा भीषण जाम

    एजेंसी,नई दिल्ली
    धनतेरस की खरीदारी के चलते दिल्ली से लेकर गुरुग्राम तक करीब 13 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हजारों की संख्या में वाहन घंटों जाम में फंसे रहे। महिपालपुर से लेकर गुरुग्राम के उद्योग विहार तक भारी जाम देखने को मिला।
    दिवाली की छुट्टी के चलते रेलवे स्टेशन जाने वालों की भीड़ व धनतेरस की खरीदारी के लिए घरों से निकले लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली।
    टोल रोड के चलते लोगों को थोड़ी राहत मिली जिससे वाहन खिसकते रहे। जाम को क्लियर करने में लगे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने बताया कि जाम खुलने में कम से कम दो घंटे लग जाएंगे।


    View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

    Gurugram: Earlier visuals of traffic on the route from Udyog Vihar to Mahipalpur (in Delhi).
    दिल्‍ली के चांदनी चौक, करोल बाग, लाजपत नगर और साउथ एक्‍सटेंशन में भी वाहन रेंगते नजर आईं। दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस ने दिवाली के मौके पर 4000 के करीब पुलिसकर्मियों को तैनात किया लेकिन इसके बावजूद बाजारों में ट्रैफिक जाम लगा रहा। सफर कर रहे लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्‍सा जाहिर किया। लोगों ने लंबे जाम की तस्‍वीरें भी पोस्‍ट की हैं।

    बीते कई दिनों से गुरुग्राम में ट्रैफिक जाम की लगातार समस्‍या बनी हुई है। इसके चलते गुरुग्राम को 'गुरुजाम' भी कहा जाने लगा है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728