ब्रेकिंग न्यूज :पटना के होटल में लगी भयानक आग, शेखपुरा में कई घर जले
WAORS न्यूज
बिहार /पटना / समाचार
पटना:दीपावली के अवसर पर पटना से एक दुखद खबर आई है |आतिशबाजी के बीच आग लगी की कुछ घटनाएं भी हुईं। पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित एक होटल में आग लगने से नुकसान हुआ। दीपावली के अवसर पर अगलगी की घटनाओं को लेकर अलर्ट के बावजूद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां करीब 45 मिनट बाद पंहुचा । उधर, शेखपुरा के घाटकुसुम्भा स्थित पानापुर पंचायत के महमदपुर गांव में पटाखे की चिंगारी से धधकी आग में कई घर राख हो गए। घटना में शंभु साव ,मिथिलेश साव, श्रवण साव, एवं बजरंगी साव के घर जल गए। पीड़ित परिवारों के पास खाद्य सामग्री से लेकर तन ढ़कने तक के वस्त्र तक नहीं बचे।
सुप्रीम कोर्ट ने दीवाली के दिन महज दो घंटे की आतिशबाजी चलाने का आदेश सुनाया है। इसके पालन कराने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की है लेकिन यहां इस आदेश का ज्यादा असर नहीं दिख रहा।
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद