Header Ads






 

  • Breaking News

    ब्रेकिंग न्यूज :सीतामढ़ी देर शाम बैरगिनिया बालू सीमेंट व्यवसायी को गोली मारी

    WAORS /हिंदी न्यूज़ बिहार/बैरगनिया
    कैमरामैन/पवन साह/रिपोर्टर/संजू गुप्ता

    सीतामढ़ी :बैरगिनिया गुरुवार शाम तक़रीबन 6 बजे  बजार समिति के पास व्यवसायी को बाइक सवार व्यवसायी को गोली मारी 

    ये भी पढ़े :-ब्रेकिंग न्यूज :सीतामढ़ी डुमरा रोड पर ट्रक और मोटरसाइकिल का टक्कर
    प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार गुप्ता उम्र 35 वर्ष भकूरहर गाँव निवासीअपने सीमेंट बालू के दुकान पर थे इतने में डॉ बाइक सवार उनके दुकान के पास अपराधी ने बाइक रोकी और पैदल चलकर दुकान पर आये और जेब से पिस्टल निकल कर पास से उनके पेट में गोली मारकर बाइक पर सवार हो कर फरार हो गया |
    ये भी पढ़े :-पूर्वांचल:सचल दल की चेकिंग में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, मौके से भागे अधिकारी
    मुकेश कुमार को जख्मी हालत में बैरगिनिया हॉस्पिटल लाया गया वहां से मुकेश को सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफेर किया गया पर सदर अस्पताल में उचित व्यस्था नहीं देख परिजन ने बेहतर इलाज और मुकेश की जान बचाने के लिए शहर के रिंग बाँध स्थित नंदीपथ मेमोरियल हास्पीटल डा वरूण कुमार के याहा भर्ती कराया गया जहाँ मुकेश के पेट से गोली निकाल दी गयी है | 

    मुकेश अभी भी बेहोशी के हालत में प्राइवेट नर्सिंग होम में ऐडमिड है और इलाज चल रहा है ||

    Posted By:दीपक कुमार व्याहुत 

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad