आईपीएस राकेश अस्थाना बने दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर, 3 दिन बाद होना था रिटायर
We News 24», नई दिल्ली
काजल कुमारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली: बीएसएफ के DG राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं. गुजरात कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी अस्थाना को रिटायर होने से तीन दिन पहले दिल्ली पुलिस प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है. उनका कार्यकाल एक साल का होगा.
कौन हैं राकेश अस्थाना?
1984 बैच के IPS अधिकारी राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) के पिता हरे कृष्ण अस्थाना झारखंड के नेतरहाट सरकारी स्कूल में शिक्षक थे. यहीं से अस्थाना मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए रांची पहुंचे. रांची के सेंट जेवियर कॉलेज से उन्होंने आगे की पढ़ाई की. सिविल एग्जाम क्रेक करने के बाद IPS में चयन के बाद उन्हें गुजरात कैडर मिला.
यह भी पढ़ें:अपहृत नाबालिग बच्ची बरामदगी को लेकर नगर सीतामढ़ी पुलिस पर ग्रामीणों का हमला,, दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी घायल
चारा घोटाले की जांच में रही अहम भूमिका
राकेश अस्थाना की बिहार के चारा घोटाले की जांच में अहम भूमिका रही थी. उन्होंने CBI एसपी रहते हुए चारा घोटाले की जांच की थी. राकेश अस्थाना की तेज तर्रार IPS अधिकारियों में गिनती होती है. राकेश अस्थाना वही अधिकारी हैं जिनके निगरानी में सुशांत सिंह रिया चक्रवर्ती ड्रग्स कनेक्शन मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई थीं.
ये भी पढ़े-कोरोना तीसरी लहर के बढ़ते आंकड़े से लोगो मे दहशत , सीतामढ़ी में टिके को लेकर उमड़ी भीड़।
सीबीआई में स्पेशल डायरेक्टर भी रहे
इसके पहले राकेश अस्थाना सीबीआई में स्पेशल डायरेक्टर भी रह चुके हैं और सूरत कमिश्नर रहते हुए उन्होंने आसाराम संत मामले में एक महत्वपूर्ण जांच अपनी निगरानी में शुरू करी थी, जिसमें आसाराम और उसके बेटे की गिरफ्तारी भी की गई थी. राकेश अस्थाना ने बीएसएफ में रहते कई बड़े ऑपरेशन को लीड किया है. इसके अलावा NCB में रहते हुए दिल्ली, मुंबई और देश के कई राज्यों में बड़े ड्रग्स ऑपरेशन किए हैं. हाल में ही सीबीआई डायरेक्टर के नाम पर भी राकेश अस्थाना की चर्चा थी.
ईस आर्टिकल को शेयर करें
 


 
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद