युवा पत्रकार संघ के पत्रकार बिहटा के नए थाना प्रभारी अतुलेश कुमार सिंह से मिले
We News 24», बिहटा, बिहार
बिहटा संवाददाता
बिहटा: बिहटा के युवा पत्रकार संघ के द्वारा बिहटा के नए थाना प्रभारी अतुलेश कुमार सिंह से मुलकात की पत्रकार साथियों ने उन्हें बिहटा के नए थाना प्रभारी के रूप में स्वागत किया और उन्हें सप्रेम भेंट स्वरुप प्रतीक चिन्ह दिया . और उनसे बिहटा में क्राइम रेट कम करने तथा क्राइम के विरुद्ध जागरूक होने बात की .
ये भी पढ़े-8 साल बाद पार्लियामेंट सेंटर से लालू प्रसाद यादव ने कही ये बाते
नए थाना प्रभारी अतुलेश कुमार सिंह ने बताया कि जहां हमारी टीम की पेट्रोलिंग नहीं हो पाती है वहां पर अब से पेट्रोलिंग की सुविधा दी जाएगी, उन्होंने यह भी बताया कि अगर आप के अड़ोस पड़ोस में कोई भी क्राइम या घरेलू हिंसा अपराध होते दिखे आप सभी हमे अविलम्ब सूचित कर अपराध रोकने में सहयोग करें !,
ये भी पढ़े-PM मोदी का बड़ा एलान ,मेडिकल कोर्सेज में OBC को 27%, EWS को मिलेगा 10% आरक्षण
इसके साथ साथ अतुलेश कुमार सिंह ने युवा पत्रकार संघ बिहटा को जागरुक और एक्टिव रहने पर होसला अफजाई की पत्रकार अविनाश तिवारी ने कहा की बिहटा थाना प्रभारी और युवा पत्रकारों का एक दुसरे के साथ सहयोग रहना और समन्वय रहना चाहिए जिससे युवाओं को कार्य करने में हौसला मिले, इस मौके पर वी न्यूज 24 के बिहटा पत्रकार रईस अहमद के साथ -साथ ओर पत्रकार भाई अविनाश तिवारी, सुमित यादव, राज खान, सतेंद्र, , सोनू कुमार, गौरव , आदि मौजूद थे .
ईस आर्टिकल को शेयर करें

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद