एन एच 77 रुन्नी धर्मकांटा पर गैस सिलिंडर भरे ट्रक में लगी आग चारो तरफ मची अफरातफरी
We News 24» रिपोर्टिंग / असफाक खान
सीतामढ़ी : जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र स्थित एन एच 77 स्थित रुन्नी धर्मकांटा पर गुरुवार की सुबह एक गैस सिलिंडर भरे ट्रक में लगी आग से चारो तरफ अफरातफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लगभग आग लगने से लगभग 10 सिलेंडर बिस्फोट किया
ये भी पढ़े-बिहार में डीएम-एसपी से लेकर विधायक और मंत्री तक सभी पीते हैं शराब , आप भी पीएं और घर पर रहें
जिसकी लपट धर्मकांटा के कमरे को बुरी तरह जला कर राख कर दिया। हलाँकि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नही है। घटना सुबह लगभग 8 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस और अग्निशामक दल घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में लगी है।
ये भी पढ़े-बंगाल दुर्गा पूजा को मिला हेरिटेज का दर्जा ,CM और PM ने जताई ख़ुशी
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक न बीआर 25 जी ए 1161 रात को ही यहाँ आकर लगी थी। सुबह यह घटना घटी। ड्राइवर व अन्य कर्मी वहाँ से फरार है।
इस आर्टिकल को शेयर करे
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद