बिहार के हाजीपुर में अंधविश्वास के चक्कर में 60 वर्षीय वृद्ध की ससुराल में हत्या।
We News 24» रिपोर्टिंग / खुरर्म खान ,नागमणि
वैशाली: जिले के वैशाली प्रखंड से सनसनीखेज मामला सामने आया है। वैशाली थाना क्षेत्र के मदरना में करीब सात लोगों ने एक 60 वर्षीय वृद्ध की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। साथ ही शव को लावारिश की तरह गांव के कुंए के पास नाले में फेंक दिया और फरार हो गये। मृतक का नाम राम आधार सिंह पिता का नाम स्व देवल सिंह बताया गया है। साथ ही घर का पता मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के सिवाए पट्टी,खेमकरण पकड़ी बताया गया है।
ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर पुलिस चालान की जगह गुलाब के फूल और चॉकलेट देकर जागरूकता अभियान चलाया।
राम आधार सिंह को मदरना के ग्रामीण द्वारा बीमार बच्चे के झाड़ फूंक से इलाज के लिए बुलाया गया था। लेकिन अहले सुबह ही शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गयी। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी मदरना पहुंचे और देखते देखते भीड़ इकठ्ठी हो गयी। वहीं मौके पर वैशाली थाना के ए एस आई रूपेश कुमार ने पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया।
ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर प्रशासन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर गलत एफ आई आर दर्ज किया
साथ ही रूपेश कुमार ने कहा जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं मृतक के पुत्र संजय कुमार सिंह एवं राजकिशोर सिंह का कहना है कि 21 फरवरी को मदरना के मनीष कुमार ने मृतक को मदरना बुलाया था। वही रात में झाड़ फूंक भी किया गया था। इस मामले में दोषियों को नामजद करते हुए सात अभियुक्तों पर कार्रवाई हेतु मृतक के साले की पत्नी ने वैशाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
इस आर्टिकल को शेयर करे .


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद