मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा अमरवाड़ा में लोकायुक्त ने दो महीने में दो अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
We News 24» रिपोर्टिंग / छिंदवाड़ा से मनोज चंद्रवंशी की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश:के छिंदवाड़ा एमपी में रिश्वतखोरी पर लगाम नहीं लग पा रही है। अब रिश्वतखोरी का ताजा मामला छिंदवाड़ा अमरवाड़ा से सामने आया है। इस मामले में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते कलेक्ट्रेट में आदिवासी विकास विभाग में संगीता झाड़े को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा .बताया जा रहा है कि आदिवासी विकास विभाग में पदस्थ अकाउंटेंट संगीता झाड़े ने जन्म तिथि बदलवाने के लिए 80 हजार रुपए की डिमांड की थी।
ये भी पढ़े-दुनिया की ओर से रूस पर प्रतिबंधों का दौर शुरू, रूस को कगा पहला झटका,ब्रिटेन ने पांच बैंकों की मान्यता की रद्द ,जर्मनी ने रूसी गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट
चपरासी के रिकार्ड में जन्मतिथि सुधार के लिए मांगी थी रिश्वत :
मिली जानकारी के मुताबिक आदिवासी विकास विभाग में पदस्थ अकाउंटेंट संगीता झाड़े ने बालक छात्रावास सोनपुर में पदस्थ चपरासी की सेवा पुस्तिका में जन्मतिथि में बदलाव के एवज में 80 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी, जिससे परेशान होकर चपरासी के पुत्र ने जबलपुर लोकायुक्त एसपी को शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद लोकायुक्त की टीम ने आदिवासी विकास विभाग में पदस्थ अकाउंटेंट संगीता झाड़े को 25 हजार का रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा ।
ये भी पढ़े-क्या बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ रहे हैं नीतीश कुमार ,बनगे अगले राष्ट्रपति ?
बताते चलें कि, छिंदवाड़ा में रिश्वतखोरी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते दिनों पहले ही छिंदवाड़ा में पदस्थ बीएमओ को जबलपुर लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पकड़ा था। बता दें, आवेदक से उसने 1 लाख 20 हजार रुपए के बिल पास करने के एवज में 15 हजार की रिश्वत मांगी गई थी, जिसकी शिकायत आवेदक ने पुलिस से की थी। आवेदक की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में पदस्थ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर आरआर सिंह को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।
इस आर्टिकल को शेयर करे .


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद