केजरीवाल की नई आबकारी नीति दिल्ली को विकास देगी या विनाश ?
We News 24» रिपोर्टिंग / दीपक कुमार
नई दिल्ली : अपने ठेकों का हाल.. खुद ही देख लो केजरीवाल, दिल्ली में शराब पर नहीं दी छूट, गुस्साए लोगों ने ठेके वालों को दिया कूट, दिल्ली को शराब का अड्डा बना दिया ऐसी बाते लोग दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के लिए कर रहे है .
जिस केजरीवाल को दिल्ली के लोग आदर्श और नैतिकता की मिशाल मानते थे .आज वही नई आबकारी नीति के कारण दिल्ली वालो के निशाने पर है .और लोगो का कहना है की केजरीवाल सारी नैतिकता को ताक पर रख दिए . जिस अन्ना आन्दोलन से उनका जन्म हुआ अन्ना के मंच से वो बड़े-बड़े दावे किये और और सत्ताधारी लोगो के लिए कहा की इस कुर्सी के अंदर कुछ समस्या है, जो बैठता है वही भ्रष्ट हो जाता है .
ये भी पढ़े-MIITJEE बिहटा के दो साल पूरे होने पर उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने बांटे छात्रों को स्कॉलरशिप
आज वही पुरानी बातो को लेकर वो लोगो के निशाने पर है . आप खुद ही वीडियो में देखे की केजरीवाल क्या कह रहे है . उनके इन वीडयो पर लोगो ने कटाक्ष करते हुए कोई युगपुरुष तो कोई गिरगिट नौटंकी बाज तो कोई स्वार्थी कहा आप वीडियो में देख सकते है . सही कहा था केजरीवाल ने इस कुर्सी के अंदर कुछ समस्या है, जो बैठता है वही भ्रष्ट हो जाता है . आज आप केजरीवाल को किस रूप में देख रहे है भ्रष्ट या इमानदार ये फैसला आप पर छोड़ते है .
आपको बताते चले की केजरीवाल की नयी शराब निति ने पुरे दिल्ली को अस्त व्यस्त कर रखा है अब तो शराब के दुकान पर हंगामे होने लगे जिसका जीता जगता उदहारण है दिल्ली के जगत पूरी जन्हा शराब की एक बोतल खरीदने पर दूसरी फ्री नहीं देने से गुस्साए लोगों ने शराब की दुकान पर जमकर बवाल काटा गुस्साए लोगो ने जमकर पथराव किया और पुलिस ने 21 लोगो को गिरफ्तार किया हम पूछते है की इसका जिम्मेदार कौन है ?
जो मजदुर मेहनत मजदूरी करने आये है वो अपना काम छोड़कर शराब के लंबी-लंबी लाइन में लगे दिख रहे है। । इस नयी शराब पालिसी से व्यापारियो वर्ग से लेकर राजनीती वर्ग के लोगो में नाराजगी है।
दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने तो मोर्चा खोल ही रखा है। व्यापारिक संस्था फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स असोसिएशन (फेस्टा) ने भी सस्ती दरों पर मिल रही शराब का विरोध जताया है। जगह-जगह ठेके खुलने से ट्रेडर्स में नाराजगी बढ़ रही है।उनका कहना है कि कई मजदूर दुकान और फैक्ट्रियां छोड़कर शराब के ठेकों पर लाइन में लगे रहते हैं, जिससे बाजार का कामकाज प्रभावित हो रहा है।
उनका कहना है की दिल्ली में जगह-जगह शराब के ठेके खुल रहे हैं। इससे समाज में अपराध बढ़ने की आशंका है। महिलाओं की सुरक्षा भी जोखिम में पड़ सकती है। रिहायशी एरिये के साथ धार्मिक स्थलों और स्कूलों के आस-पास भी ठेके खुले हैं। ये शराब निति दिल्ली को विकास देगा या विनाश ये केजरीवाल जाने या दिल्ली की जनता .
यंहा देखे वीडियो -
इस आर्टिकल को शेयर करे .


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद