आज क्या होगा लालू यादव के भविष्य का फैसला, 1 साल या 7 साल की होगी जेल ?
रांची : बिहार के भुत पूर्व मुख्यमंत्री एवं आरजेडी हेड लालू प्रसाद यादव के लिए आज का दिन काफी अहमियत भरा है । प्रसिद्ध चारा घोटाला केस में से एक केस डोरंडा ट्रेजरी मामले में सीबीआई की स्पेशल अदालत आज अपना फैसला सुनाने वाली है । 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में कोर्ट ने 15 फरवरी को लालू यादव को दोषी करार चुकी है। अब कोर्ट कल इस मामले में सजा का ऐलान करेगी।
ये भी पढ़े-1945 के बाद सबसे बड़े युद्ध की तैयारी में रूस, पूर्वी यूक्रेन जोरदार धमाकों से कांप उठा
चारा घोटाले में लालू यादव के खिलाफ पांचवां एवं अंतिम मामला है। जिसमें उन्हें सजा सुनाई जा रही है। इससे पहले चार मामले चाईबासा के दो, देवघर और दुमका कोषागार केस में उन्हें सजा मिल चुकी है।
बताया जा रहा है कि लालू की जिंदगी का ये सबसे बड़ा फैसला होगा। क्योंकि लालू यादव को कोर्ट ने जिन धाराओं में दोषी पाया है, इसके हिसाब से आरजेडी सूप्रीमो को कम से कम एक साल तो ज्यादा से ज्यादा 7 साल तक जेल की सजा हो सकती है। दरअसल लालू यादव अपनी उम्र के अंतिम पड़ाव में है। ऐसे में अगर उनको सात साल की सजा होती है तो यह उनके और उनके पूरे परिवार को मुश्किल भरा हो सकता है।
ये भी पढ़े-मुज़फ़्फ़रपुर में सिलेंडर ब्लास्ट में आधे दर्जन से अधिक घर जलकर खाक
जानकारी के मुताबिक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लालू प्रसाद यादव को सजा सुनाई जाएगी। सीबीआइ के विशेष जज एसके शशि की अदालत सिविल कोर्ट में बने वीडियो कांफ्रेंसिंग केंद्र से दिन के बारह बजे से चारा घोटाला मामले में सजा सुनाना शुरू करेगी। इस दौरान अदालत 40 दोषी करार को सजा सुनाएगी। सभी 40 फिलहाल बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार जेल में बंद है। लेकिन लालू प्रसाद और डा केएम प्रसाद रिम्स में भर्ती है।
ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर के पानी में तैरता शव मिलने से फैली सनसनी
आपको बता दें कि चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ के अवैध निकासी मामले में 15 फरवरी को सीबीआइ कोर्ट ने 75 आरोपियों को दोषी करार दिया था। कोर्ट ने 15 फरवरी को ही 35 अभियुक्तों को तीन-तीन साल की सजा सुनाई थी। बाकी 40 की सजा पर सुनवाई के लिए 21 फरवरी की तिथि निर्धारित की है।
इस आर्टिकल को शेयर करे .


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद