मेहरौली की बदहाली का जिम्मेदार कौन ? सांसद विधायक या पार्षद ? देखे महरौली के ज्वलंत मुद्दे पर आप नेता मेहन्द्र चोधरी से ख़ास बात चित
नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव का समय नजदीक आ रहा है. इसे देखते हुए चुनाव की तैयारी भी तेज हो गई है. दिल्ली में तीनों नगर निगमों के 272 वार्ड के लिए चुनाव अप्रैल में होंगे पिछला नगर निकाय चुनाव 2017 में हुआ था. इन तीनों नगर निगमों का पांच साल का कार्यकाल अप्रैल 2022 में पूरा हो रहा है. वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी तीनों नगर निगमों पर काबिज है ,आम आदमी पार्टी एमसीडी चुनावों की रणनीति तैयार करने में जुट गई है.
आप नेता गोपाल राय दावा कर रहे है की वो बीजेपी को MCD के सत्ता से बेदखल कर देंगे .ये तो आने वाला वक्त बताएगा की उनके दावे में कितना दम है .वैसे तो नई शराब निति को लेकर केजरीवाल सरकार बैकफुट पर दिख रही है .इस निति से उनको फायदा होगा नुक्सान ये तो चुनाव परिणाम पता चलेगा
ये भी पढ़े-झारखंड का इनामी माओवादी आज करेगा आत्मसमर्पण
वैसे तो सभी पार्टी पुरे दमखम के साथ अपने-अपने क्षेत्रो में चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में जुट गये है .सभी पार्टी के लोग टिकट के दावेदारी भी पेश कर रहे है . ऐसे ही एक दावेदार है दक्षिणी दिल्ली महरौली से आम आदमी पार्टी से महेंद्र चोधरी आज हम जनता के सवाल और जनप्रतिनिधि के जबाब कार्यक्रम में महेंद्र चोधरी से महरौली के ज्वलंत मुद्दा पर बात करने वाले है .
की क्यों वो चुनाव लड़ना चाहते है उनका चुनावी मुद्दा क्या होगा और जितने के बाद वो महरौली के लिए वो क्या करंगे,
ये भी पढ़े-तालिबानी और पाकिस्तानी सेना के बीच लड़ाई शुरू,20 लोग घायल 3 की मौत
आपको जानकारी के लिए बता दू महरौली नाम एतिहासिक शहर में शुमार है लेकिन इस एतिहासिक शहर की हालत बद से बद्दतर है यंहा आपकों नाली से गन्दा पानी रोड पर बहना जगह-जगह कूड़े का ढेड़ दिख जाएगा कुल मिलकर कहे तो साफ सफाई राम भरोसे है , इससे भी बड़ी समस्या अतिक्रमण का है .इन कामो को करने का जिम्मा पार्षद का है लेकिन लोगो का कहना है की यंहा के पार्षद कुछ भी काम नहीं किया है .और पार्षद है बीजेपी केआरती सिंह .
इन्ही सभी मुद्दों पर महरौली बीजेपी से टिकट के दावेदार बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा से हमने बात की अगर वो खबर आपने नहीं देखा तो देखिएगा जरुर की उन्होंने इस विषिय पर क्या कहा उसका लिंक आपको इस खबर में मिल जाएगा .
ये भी पढ़े-रूस यूक्रेन युद्ध: यूरोपीय संघ ने रूस पर लगाये कड़े प्रतिबन्ध ,फ्रांस के राष्ट्रपति पुतिन से बात की
महरौली में समस्याओ की कमी नहीं है वैसे तो जितने से पहले बड़े- बड़े दावे सभी करते है .देखने वाली बात यह है की जनता के विश्वास पर खड़ा कौन उतरता है . हमारा तो यही कहना है आप जिसे भी चुने सोच समझ कर चुने नहीं तो पांच साल पछताना पड़ेगा तो आइये चलते है महेंद्र चोधरी के पास उनसे बात करने से पहले थोडा महेंद्र चोधरी के बारे बात हो जाय
महेंद्र चौधरी पूर्व में दिल्ली यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष थे 2020 के विधानसभा चुनाव में इन्होने कांग्रेस की टिकट पर महरौली विधानसभा से चुनाव भी लड़े लेकिन जीत नहीं पाए आम आदमी पार्टी से नरेश यादव जित गए उसके बाद 13 अगस्त 2020 को अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए
इनके साथ जो कार्यकर्ता शामिल हुए उनका नाम इस प्रकार है
2) रेखा महेंद्र चौधरी,
3) दीपक वोहरा,
4) मंजू मेसी,
5) जावेद
6) अमित महलावत,
7) सौरभ पवार,
8) लोकेश गुप्ता,
9) धर्मेंद्र राजपूत,
10) शुभम कुमार,
11) राकेश चौहान,
12) लीज़ो,
तो आइये बात करते है महरौली के ज्वलंत मुद्दा पर हमारे कार्क्रम जनता के सवाल और जनप्रतिनिधि के जबाब में आप नेता मेहन्द्र चोधरी से
इस आर्टिकल को शेयर करे .
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें 
-

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद