Header Ads

ad728
  • Latest Stories

    यूक्रेन में जारी जंग के बीच रूस का बड़ा आरोप यूक्रेन में जैविक हथियार बना रहा है अमेरिका



    We%2BNews%2B24%2BBanner%2B%2B728x90


     We News 24» रिपोर्टिंग / आरती गुप्ता

    लंदन, रायटर। यूक्रेन में जारी लड़ाई के बीच जुबानी वार-पलटवार की लड़ाई भी तेज हो गई है। रूस की ओर से ऐसे आरोप लगाए जाते रहे हैं कि अमेरिका यूक्रेन में जैविक हथियार बना रहा है। इन आरोपों पर रूस की ओर से अमेरिका से स्‍पष्टिकरण मांगा गया है। इससे अंतरराष्‍ट्रीय सियासी माहौल गरमा गया है। रूस ने बुधवार को मांग की कि अमेरिका दुनिया को यह बताए कि उसने यूक्रेन में एक सैन्य जैविक कार्यक्रम की मदद क्यों की। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने इन आरोपों पर अमेरिका से सफाई मांगी। हालांकि यूक्रेन ने इसका खंडन किया। यही नहीं इन आरोपों को पेंटागन के प्रवक्ता ने भी बेतुका बताया।


    ये भी पढ़े-महरौली सराय में केजरीवाल की गलत शराब नीति का महिला टोली ने किया गया विरोध, नहीं खुलने दिया शराब का ठेका


    मारिया जखारोवा  ने संवाददाताओं से कहा कि हम विशेष सैन्य अभियानों के हिस्से के रूप में सामने आए तथ्यों की तस्‍दीक करते हैं। हम यहां पूछ रहे हैं कि आप वहां क्या कर रहे थे? इन कार्यक्रमों को अमेरिकी रक्षा विभाग की ओर से फंडिंग की गई थी। वहीं यूक्रेन में कथित सैन्य जैविक कार्यक्रम के बारे में रूसी आरोपों के जवाब में पेंटागन के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह बेतुका और स्पष्ट रूप से गलत सूचना है। यही नहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्‍की के एक प्रवक्ता ने भी रूस के आरोपों को गलत बताया। उन्‍होंने कहा कि यूक्रेन इस तरह के किसी भी आरोप से सख्ती से इनकार करता है।


    ये भी पढ़े-दिल्ली मेहरौली में, महिला दिवस पर दिल्ली पुलिस ने किया तरंगिनी कार्यक्रम का आयोजन ,पुलिस आयुक्त ने 50 हजार महिलाओं से बात की


    अपने ब्रीफिंग में जखारोवा ने कहा कि हम इन गंभीर आरोपों पर अमेरिका से जवाब मांगते हैं। उल्‍लेखनीय है कि रूस की ओर से बीते 24 फरवरी से शुरू किए अपने सैन्य अभियान में यूक्रेन के 2,482 सैन्य ठिकानों को तबाह करने का दावा किया है। रूस का कहना है कि उसने यूक्रेन के 87 कमांड पोस्ट और यूक्रेनी सेना के संचार केंद्र, 124 एस-300, बक एम-1 और ओसा वायु रक्षा मिसाइल सिस्टम, 79 रडार स्टेशन ध्‍वस्‍त किए हैं। इसके अलावा यूक्रेन के 866 टैंक और अन्य बख्तरबंद लड़ाकू वाहन, 91 मल्टीपल राकेट लांचर, 317 फील्ड आर्टिलरी पीस और मोर्टार, 634 यूनिट विशेष सैन्य वाहन, 81 मानव रहित यूएवी भी नष्ट किए गए हैं। 

    इस आर्टिकल को शेयर करे .


    Header%2BAidWhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728