बेलगाम ट्रक ने लोगों को कुचला, चार की मौके पर ही मौत, कई अन्य घायल
We News 24» रिपोर्टिंग / वशिष्ठ कुमार
पटना : राजधानी में तेज रफ्तार का कहर जारी है। पटना जिला के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 2 महिला सहित दो पुरुष लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। बिहटा थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के नीचे एक अनियंत्रित ट्रक चालक ने चार लोगों को रौंद दिया। दर्दनाक हादसे में दो महिलाओं ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घायल दो को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर बिहटा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतकों की पहचान नौबतपुर के दानागंज निवासी राजपाल रजक की 45 वर्षीय पत्नी धर्मशिला देवी और बादल कुमार की 22 वर्षीय पत्नी कला देवी के रूप में हुई है। घायल बादल कुमार एवं उनका दो वर्षीय पुत्र शिवम कुमार है।
ये भी पढ़े-क्या है महरौली लाडो सराय और वसंत कुंज वार्ड का राजनीतिक इतिहास, जानिए
हाईवा ने दो लोगों को कूचल डाला। वही दूसरी ओर रविवार को अहले सुबह एक बाइक पर सवार दो लोगो को हाईवा ने कुचल डाला। जिसमें दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के पास की है। जहां एनएच 139 मुख्य पर एक तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार दो लोगो को कुचल डाला। जिसमें दोनों लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। बताते चलें कि मृत एक व्यक्ति की पहचान नौबतपुर इलाके के बिछेदी गाव निवासी अरविंद कुमार के रूप में हुई है।
ये भी पढ़े-दिल्ली एमसीडी चुनाव के तारीख आने से पहले ,दिल्ली में उठी ये मांग
जबकि दूसरे मृत बुजुर्ग अरविंद कुमार के रिश्तेदार बताए जा रहें हैं। फिलहाल नौबतपुर पुलिस मौके पर पहुंच दोनों की शव को जब्त कर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं बताया गया है कि हाईवा चालक ने बाइक सवार दोनों लोगों को कुचलने के बाद मौके से हाईवा लेकर भाग निकला है। इसके साथ ही बता दें की कुछ स्थानीय लोगो के द्वारा बताया गया है कि सरक किनारे गिरे बालू पर बाइक पहले गिरा उसके बाद तेज रफ्तार हाईवा ने दोनों को कुचल डाला। जिसमें दोनों की मौके पर मौत हो गई। वही आक्रोशित लोगों का मांग है कि नौसुखिये ट्रक, ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई की जाए जिससे सड़क हादसे पर अंकुश लगाया जा सके।
इस आर्टिकल को शेयर करे .
 


 
कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद