जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में धमाका ,1 की मौत 13 लोग घायल
We News 24» रिपोर्टिंग / देवेन्द्र सिंह
उधमपुर: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के सलाथिया चौक पर एक विस्फोट हुआ है। इसमें एक व्यक्ति की मौत की खबर है। इसके साथ ही इस धमाके में 13 लोग घायल भी हो गए है। घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट का कारण क्या है, इसकी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़े-महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री समेत बीजेपी के कई नेता गिरफ्तार
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया, 'उधमपुर में तहसीलदार कार्यालय के पास 'रेहरी' के आसपास विस्फोट हुआ है। एक की जान चली गई, 13 घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। मैं हर मिनट डीसी श्रीमती इंदु चिब के संपर्क में हूं। सही कारण और विस्फोटक से जुड़ी जानकारियां प्राप्त करने पर काम चल रहा है..कोई निश्चित निष्कर्ष निकालना अभी जल्दबाजी होगी।'
ये भी पढ़े-यूक्रेन में जारी जंग के बीच रूस का बड़ा आरोप यूक्रेन में जैविक हथियार बना रहा है अमेरिका
विस्फोट की सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। सैन्य जवान भी घटनास्थल पर हैं। बताया गया कि घायलों में कुछ ही हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक, विस्फोट सब्जी की रेहड़ी के करीब हुआ और वहां मौजूद एक शख्स इसकी चपेट में आ गया। सभी घायलों को ऊधमपुर के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
इस आर्टिकल को शेयर करे .
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद