एमसीडी चुनाव में मेहरौली की जनता दिखाएगी बीजेपी और कांग्रेस को बाहर का रास्ता, सीमा अग्रवाल
We News 24» रिपोर्टिंग / दीपक कुमार के साथ त्रिभुवन सिंह की रिपोर्ट
नई दिल्ली : आप नेता एवं सांसद प्रतिनिधि सीमा अग्रवाल ने कहा कि भाजपा पार्षद आरती सिंह द्वारा महरौली को बदहाली के कगार पर ले जाने के खिलफ आज हमने मेहरौली बचाओ पदयात्रा कर लोगों को जागरूक किया।
‘पदयात्रा’ में ‘आप’ कार्यकर्ताओं के अलावा महरौली के लोग भी शामिल हुए।इस दौरान ‘आप’ नेता सीमा अग्रवाल ने लोगों से मेहरौली भाजपा द्वारा कम करने, मेहरौली हर तरफ गंदगी नाली का ओवरफ्लो टूटी सड़के का भेट मेहरौली वासी को भाजपा पार्षदों के द्वारा दिए जाने के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि ‘पदयात्रा’ में लोगों से आपार समर्थन मिला। मुझे भरोसा है कि आने वाले चुनाव में मेहरौली के लोग भाजपा को मेहरौली से बाहर का रास्ता दिखाएंगे।
ये भी देखे दिल्ली -: महरौली विधानसभा वार्ड 68S से AAP पार्टी के नेता रजनीश तायल से खास बात-चित
सीमा अग्रवाल के पति अजय अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कोंग्रेस के पार्षद ने इस ऐतिहासिक महरौली को बदहाली के कगार पर पहुंचा दिया है पिछले पांच सालो में तो महरौली की हालत बद से बद्दतर हो गयी है यंहा लोगो को चलना मुश्किल हो गया है और आज हमने पदयात्रा के माध्यम से महरौली की हालात जन-जन तक पहुंचाने का काम किया। लोगों को जागरुक किया कि तरह से भाजपा के नेताओं ने पिछले 15 साल एमसीडी को लूटा और उसे कंगाल कर दिया।
ये भी देखे -महिला दिवस :संध्या सिंघल बीजेपी महामंत्री महिला मोर्चा जिला महरौली,बालिकाओं को जागरूक कर बांटे सेनेटरी पैड
सीमा अग्रवाल के समर्थक ने कहा मेहरौली की गलियां गंदी पड़ी हुई हैं, साफ सफाई की कोई उचित व्यवस्था नहीं है हम सीमा अग्रवाल की जित दिलाने के लिए जी जान लगा देंगे महरौली के नागरिक ने कोंग्रेस को भी देखा और बीजेपी को भी देखा आने वाले एमसीडी चुनाव में इन दोनों पार्टी मेहरौली की समझदार जनता इनको बाहर का रास्ता दिखाएंगे।
यंहा देखे वीडियो -
इस आर्टिकल को शेयर करे .


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद