विश्व महिला दिवस के अवसर पर मारवाड़ी व्यायाम शाला से सरैया गंज टॉवर तक मशाल जुलूस निकाला गया।
We News 24» रिपोर्टिंग / उमाशंकर गिरी
मुजफ्फरपुर: विश्व महिला दिवस के पूर्ब आज मारवाड़ी व्यायाम शाला सरैयागंज टॉवर चौक से सुबह 8 बजे बेटी बचाओ,देश बचाओ के तहत एक जागरूकता रैली का आयोजन युग सृजन अँगना कार्यक्रम के तहत किया गया।जो टॉवर चौक से महाराजा अग्रसेन मार्ग सुतापट्टी तक पहुचीं।वही इस संदर्भ में वार्ड 22 के पार्षद संजय केजरीवाल ने बताया कि अँगना सृजन ब्रिंग बनाया गया है।
ये भी पढ़े-मुसहरी में जिला प्रशासन और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच हुआ मैच का आयोजन, डीएम ने भी भाजा बल्ला ।
इस कार्यक्रम के तहत उन्होंने बताया कि एक बेटियाँ जब माँ के रूप लेती हैं तो वह तीन रूप में जानी जाती हैं।धन की ,शिक्षा की, और शक्ति की उपार्जन माँ में ही समाई हुई है।साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे देश मे महिला और बेटियों को कुछ दुराचारी लोगो का भी कभी कभी सामना करना पड़ता है।आज के समय में बेटियों को माँ के गर्भ में ही मार दिया जाता है।वही उन्होंने बताया कि लोग नारियों व बेटियों का सम्मान करें।
ये भी पढ़े-एमसीडी चुनाव में मेहरौली की जनता दिखाएगी बीजेपी और कांग्रेस को बाहर का रास्ता, सीमा अग्रवाल
बच्चीयो ने मशाल हाथ मे लेकर ,,बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ,,का नारा लगाकर जागरूकता अभियान चलाई।वही वार्ड नं 27 के पार्षद अजय ओझा ने बताया कि बेटी है तो हम है। वही पूर्ब मेयर सुरेश कुमार ने बताया कि बेटी एक पिता के लिए लक्ष्मी का स्वरूप है।वही इस मौके पर उपस्थित बिहार यूनिवर्सिटी के फैकेल्टी डॉ एस के पाल, पूर्ब मेयर सुरेश कुमार, वार्ड पार्षद अर्चना पंडित, वार्ड पार्षद अजय ओझा वाशिम अहमद मुन्ना सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
इस आर्टिकल को शेयर करे .
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें .

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद