स्थानीय मुखिया के आश्वासन के बाद भी नहीं बना बाजपट्टी प्रखंड में स्मारक स्थल
We News 24» रिपोर्टिंग / पवन साह
सीतामढी़ : जिले के बाजपट्टी प्रखंड के रसलपुर गांव निवासी सीआरपीएफ जवान शहीद प्रह्लाद बैठा का जहां अंतिम दाह संस्कार हुआ था रसलपुर में वह सरकारी भूमि स्मारक स्थल बनने के लिए प्रायोजित है, स्थानीय मुखिया द्वारा अविलंब निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन पूर्व में दिया गया था परंतु निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं किया गया.
ये भी पढ़े-Russia Ukraine War Live Updates :युक्रेन को नेस्तोनाबुत करना चाहता है रूस ,आठवें दिन भी जंग जारी
विधवा पूनम देवी द्वारा प्राप्त सूचना को संज्ञान में लेते हुए वेटरन्स इण्डिया सीतामढी़ के जिला कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार से जानकारी लिया गया! अभिलंब स्मारक स्थल का निर्माण हो इसको लेकर माननीय विधान पार्षद श्री देवेश चंद्र ठाकुर जी से मुलाकात कर स्थितियों से अवगत कराया उन्होंने त्वरित मुखिया एवं बाजपट्टी प्रमुख से संपर्क स्थापित कर स्मारक स्थल के निर्माण कार्य को गति देने की बात कही और साथ ही आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत नहीं चाहिए प्रशासनिक एवं आर्थिक रूप से हर संभव कोशिश और सहयोग किया जाएगा!
ये भी देखे -यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में कहां हो रही है मुश्किल ,बता रहे है केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू
पूर्व सैनिकों के अस्पताल स्थायी ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक की स्थापना सीतामढ़ी में हो इसके लिए जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने को लेकर पूर्व में उनको संगठन के तरफ से आवेदन के माध्यम से अवगत कराया गया था इस बात को उन्हें पुनः याद दिलाया गया उन्होंने इस बिंदु पर जिला अधिकारि से बात कर समाधान करवाने का आश्वासन दिया मौके पर अर्जुन खिरहर मौजूद थे!
इस आर्टिकल को शेयर करे .


कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद