हरीशंकर मानियारी में चोरों का तांडव ,चोरो ने ग्राहक सेवा केंद्र का ताला तोड़ की हजारो की चोरी
We News 24» रिपोर्टिंग / उमाशंकर गिरी
मुजफ्फरपुर : जिला के मानियारी थाना अंतर्गत हरिशंकर मानियारी गांव में एक बार फिर चोरों का आतंक आपको बता दें कि देर रात एक ग्राहक सेवा केंद्र का ताला तोड़ 50 हजार रूपये का माल समेत हुए फरार।
ये भी पढ़े-रूस ने भारतीय दूतावास के पास किया धमका ,उड़ाया यूक्रेन का टीवी टावर
जानकारी के अनुसार मानियारी थाना क्षेत्र के हरिशंकर मानियारी गांव में देर रात चोरों ने हरिशंकर मानियारी मिडिल स्कूल के समीप ग्राहक सेवा केंद्र को निशाना बनाया ।लगभग 50 हजार की चोरी कर हुए फरार जिसके बाद स्थानीय लोगों में दहशत और आक्रोश व्याप्त है।वही इस मामले में दुकानदार मो0 जावेद अली ने बताया कि रोजाना सुबह में हम मोर्निंग में टहलने आते है।इसी क्रम में दुकान को देखा तो दुकान का किबार अलगा हुआ देखकर शक हुआ तो खोलकर देखा गया तो सारा सामान गायब था।
ये भी पढ़े-शिवमय हुआ सीतामढ़ी धाम बहुत ही धूम धाम से निकली भगवान शिव की बारात
सूचना पर पहुंची मानियारी थाना की पुलिस एस आई संजय पासवान ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
इस आर्टिकल को शेयर करे .
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर क्लिक करें और पेज को लाइक करें
यंहा देखे अन्य खबर वीडियो में -
बाईट मो0 जावेद अली दुकानदार।

कोई टिप्पणी नहीं
कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद